कानपुर। भारत बनाम श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला रविवार को खेला जाएगा। दोनों टीमें दो दिन पहले ही गुवाहाटी पहुंच गई हैं। भारतीय टीम के प्रैक्टिस करते हुए कुछ तस्वीरें में टीम इंडिया के अफिशल इंस्टाग्राम पर पोस्ट की गई हैं। विराट साल के पहले मुकाबले के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। हालांकि भारत में इन दिनों काफी ठंड पड़ रही है वहीं कुछ जगह बारिश भी हुई है। ऐसे में ये मैच पूरा हो पाएगा या नहीं, इसको लेकर फैंस को संदेह है। क्योंकि रविवार को गुवाहाटी में बादल छाए रहेंगे।
शाम को छाएंगे बादल
भारत और श्रीलंका के कप्तान रविवार को जब टाॅस के लिए आएंगे तो उनकी नजर आसमान पर जरूर होगी। भारतीय मौसम विभाग के अनुसार रविवार को गुवाहाटी का मौसम बेहतर रहेगा। दिन के शुरुआत में तो खिली-खिली धूप रहेगी। मगर जैसे-जैसे समय गुजरेगा, मौसम का मिजाज बदलता जाएगा। शाम को आसमान में बादल मंडराएंगे।
बारिश की संभावना नहीं
भारत बनाम श्रीलंका गुवाहाटी टी-20 मैच में पूरे ओवर खेले जाने की उम्मीद है। भारतीय समयानुसार ये मुकाबला शाम 7:00 बजे शुरु होगा। चूंकि मैच के दौरान पहली पारी में मौसम खुला होगा। मगर सेकेंड इनिंग में बादल आ सकते हैं। हालांकि बादल आने से मैच में कोई फर्क नहीं पड़ने वाला क्योंकि बारिश की संभावना नहीं है।
Rise and shine Guwahati ☀️☀️ #INDvSL @Paytm pic.twitter.com/kDOPvcCxeZ
— BCCI (@BCCI) 4 January 2020
इस मैदान पर भारत का दूसरा मुकाबला
गुवाहाटी के बारसपारा क्रिकेट स्टेडियम में होने वाला यह भारत का दूसरा टी-20 मैच है। इससे पहले भारत ने यहां एक मैच खेला था जिसमें भारत को हार मिली थी। यही नहीं विराट कोहली ने इस मैदान में आज तक एक भी टी-20 रन नहीं बनाया है।
भारत की टी-20 टीम
विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, संजू सैमसन, रिषभ पंत, शिवम दुबे, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, नवदीप सैनी, जसप्रीत बुमराह और वाशिंगटन सुंदर।
श्रीलंका की टी-20 टीम
लसिथ मलिंगा (कप्तान), धनुष्का गुनातिलका, अविष्का फर्नांडो, एंजेलो मैथ्यूज, दसुन शनाका, कुशल परेरा, निरोशन डिकविला, धनंजय डी सिल्वा, इसुरु उडाना, भनुका राजपक्षा, ओशाडा फर्नांडो, वानिन्डु हसरंगा, कसुन रजिता, लहिरु थिरिमाने, कुशल मेंडिस और लक्षण सदाकण।
Cricket News inextlive from Cricket News Desk