कानपुर। भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 2 अक्टूबर से होना है। इस सीरीज के लिए भारतीय टेस्ट टीम का एलान पहले ही हो गया था। अब जब सीरीज शुरु होने में बस एक हफ्ता बचा है तब विराट सेना को बड़ा झटका लगा। भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इंजरी के चलते साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज नहीं खेल पाएंगे। बता दें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तहत खेली जानी वाली इस टेस्ट सीरीज में बुमराह जैसे गेंदबाज का न होना, भारतीय टीम को महंगा पड़ सकता है। इस सीरीज में एक-एक जीत मायने रखती है क्योंकि आखिर में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की फाइनलिस्ट टीमों का एलान अंकों के आधार पर ही होगा।

बुमराह की जगह आए उमेश यादव
भारतीय क्रिकेट बोर्ड यानी बीसीसीआई ने मंगलवार को बुमराह के बाहर होने की जानकारी ट्वीट करके दी। बीसीसीआई ने अपने अफिशल टि्वटर हैंडल पर लिखा, 'भारत बनाम साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टेस्ट स्काॅड में उमेश यादव को जसप्रीत बुमराह की जगह टीम में शामिल किया गया है। टीम इंडिया के तेज गेंदबाज बुमराह पीठ में एक माइनर स्ट्रेस फै्क्चर के चलते आगामी गांधी-मंडेला फ्रीडम सीरीज से बाहर हो गए हैं।' बता दें बुमराह की इस चोट का पता तब लगा, जब वह रूटीन चेकअप के लिए गए थे। फिलहाल वह नेशनल क्रिकेट एकेडमी के रिहैबिलेशन सेंटर में रहेंगे और बीसीसीआई की मेडिकल टीम की निगरानी में पूरा इलाज होगा।


वेस्टइंडीज के खिलाफ बरपाया था कहर
भारतीय टीम के लिए महज 12 टेस्ट मैच खेलकर आइसीसी टेस्ट रैंकिंग में टॉप थ्री में शामिल होने वाले जसप्रीत बुमराह के ना होने से भारतीय टेस्ट टीम का गेंदबाजी विभाग कमजोर हो गया है। जसप्रीत बुमराह ने हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ चार पारियों में 13 विकेट चटकाए थे। इन चार में से दो पारियों में जसप्रीत बुमराह ने फाइव विकेट हॉल भी हासिल किया था।

बदलाव के बाद अब ये है टेस्ट टीम
रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, शुभमन गिल, हनुमा विहारी, रिषभ पंत, रिद्धिमान साहा, आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा और उमेश यादव।

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk