शून्य पर आउट हुए हिटमैन रोहित
टीम इंडिया के ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा को वनडे और टी-20 का स्पेशलिस्ट माना जाता है। सीमित ओवरों के खेल में उनसे खतरनाक बल्लेबाज कोई नहीं। मगर कभी-कभी ऐसा वक्त भी आता है जब फटाफट क्रिकेट का माहिर पूरी तरह से फ्लॉप हो जाए। रोहित के साथ सेंचुरियन टी-20 में ऐसा ही कुछ हुआ। टॉस हारकर भारत पहले बल्लेबाजी करने आया। सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने पहली ही गेंद खेली कि जूनियर डाला ने उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया। टी-20 क्रिकेट में रोहित का यह पहला गोल्डन डक है, वहीं ओवरऑल बात करें तो वह 4 बार शून्य पर आउट होकर पवेलियन लौटे हैं। टी-20 इंटरनेशनल मैचों में सबसे ज्यादा जीरो पर आउट होने वाले वह पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं।
टी-20 में सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होने वाले 5 भारतीय खिलाड़ी :
1. रोहित शर्मा :
वनडे और टी-20 में बड़े-बड़े रिकॉर्ड बनाने वाले हिटमैन रोहित शर्मा के नाम एक ऐसा रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया। जिसे वह कभी याद नहीं रखना चाहेंगे। साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन टी-20 में जीरो पर आउट होते ही रोहित भारत की तरफ से टी-20 में सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होने वाले बल्लेबाज बन गए। रोहित ने 73 टी-20 मैच खेले हैं जिसमें वह 4 बार डक का शिकार हुए।
2. आशीष नेहरा :
इस लिस्ट में दूसरा नाम आता है पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज आशीष नेहरा का। नेहरा का उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए जाना जाता रहा। यही वजह है कि बैटिंग रिकॉर्ड में वह काफी फिसड्डी हैं। नेहरा ने 27 टी-20 मैच खेले हैं जिसमें वह 3 बार जीरो पर आउट हुए।
3. युसुफ पठान :
एक समय भारत के सबसे सफल आलराउंडर रहे युसुफ पठान भी 3 बार जीरो पर आउट हुए हैं। पठान ने 22 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं।
4. अंबाती रायडू :
इस लिस्ट में चौथा नाम आता है दाएं हाथ के बल्लेबाज अंबाती रायडू का। रायडू ने 6 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। इसमें 2 बार वह शून्य पर आउट हुए।
5. मनीष पांडेय :
सेंचुरियन टी-20 में शानदार अर्धशतक लगाने वाले दाएं हाथ के मध्यक्रम बल्लेबाज मनीष पांडेय ने अभी तक 17 टी-20 खेले हैं। इसमें वह 2 बार बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए।
Cricket News inextlive from Cricket News Desk