पुजारा की पारी की हो रही चर्चा
साउथ अफ्रीका के खिलाफ 0-2 से सीरीज हारने के बाद जोहांसबर्ग के वांडरर्स मैदान में भारत तीसरा और आखिरी टेस्ट खेल रहा है। पिछले दो टेस्ट की तरह इसमें भी भारतीय बल्लेबाजी फ्लॉप रही। टीम के सात खिलाड़ी तो दहाई के अंक तक नहीं पहुंच सके। नतीजा यह हुआ कि पूरी भारतीय टीम पहली पारी में 187 रन ही बना सकी। यह तो अच्छा हुआ पुजारा और कोहली के बीच 80 रन की साझेदारी हो गई, नहीं तो टीम की हालत और बदतर होती। कोहली ने 54 तो पुजारा ने 50 रन की पारी खेली।
दो दशक में सबसे धीमा खेला
चेतेश्वुर पुजारा ने अपने 50 रन बनाने में कुल 179 गेंदें खेलीं। पिच गेंदबाजों को काफी मदद कर रही थी ऐसे में यहां रन बनाना आसान नहीं था। पुजारा ने वही काम किया जो वो पिछले दो टेस्ट में नहीं कर पाए थे। उन्होंने पूरे साढ़े चार घंटे क्रीज पर बिताए। सबसे मजेदार बात तो यह थी कि उन्होंने अपना पहला रन बनाने में 54 गेंदें खेली जोकि एक रिकॉर्ड है। पुजारा पिछले दो दशक में सबसे धीमा खेलने वाले बल्लेबाज बन गए। 2001 के बाद टॉप आर्डर के जिन बल्लेबाजों ने पहला रन बनाने में सबसे ज्यादा गेंद खेली उसमें पुजारा नंबर एक पर पहुंच गए।
Ind vs SA : कोहली की कप्तानी में शर्मनाक रिकॉर्ड, जोहांसबर्ग में पहली बार इतने कम स्कोर पर हुए ऑलआउट
2001 के बाद पहला रन बनाने के लिए सबसे ज्यादा गेंद खेलने वाले 5 बल्लेबाज :
1. चेतेश्वर पुजारा - 53 गेंद, वांडरर्स 2018 विरुद्ध- साउथ अफ्रीका
2. फॉफ डु प्लेसिस - 52 गेंद, दिल्ली 2015, विरुद्ध - भारत
3. हाशिम अमला - 45 गेंद, दिल्ली 2015, विरुद्ध - भारत
4. राहुल द्रविड़ - 40 गेंद, एमसीजी 2007, विरुद्ध- ऑस्ट्रेलिया
5. ट्रेवर ग्रिपर - 40 गेंद, गाले 2002, विरुद्ध- श्रीलंका
Ind vs SA : 28 साल के इतिहास में तीसरी बार भारत ने ऐसी टीम उतारी टेस्ट में
Cricket News inextlive from Cricket News Desk