क्रिकेट के हर फॉर्मेट में 5 विकेट
किसी भी मैच की एक पारी में पांच विकेट लेना गेंदबाज के लिए गर्व की बात होती है। टेस्ट और वनडे में यह थोड़ा आसान हो जाता। मगर टी-20 में पांच विकेट चटकाने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ती। दुनिया में ऐसे कुल 6 गेंदबाज हैं जिन्होंने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे और टी-20) की एक पारी में 5 विकेट झटके हैं। अब इसमें नया नाम तेज भारतीय गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार का भी जुड़ गया। भुवी यह कारनामा करने वाले पहले भारतीय हैं।
भुवनेश्वर कुमार
स्विंग के महारथी भुवनेश्वर कुमार का प्रदर्शन दिन पर दिन निखरता जा रहा है। टेस्ट हो या वनडे या फिर टी-20, क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में भुवी की गेंदों का किसी बल्लेबाज के पास जवाब नहीं। यही वजह है कि 18 फरवरी को जोहानिसबर्ग में द.अफ्रीका के खिलाफ हुए टी-20 मुकाबले में भुवनेश्वर ने 5 विकेट झटककर अपना खाता पूरा कर दिया। यानी कि अब टेस्ट में उनके नाम 4, वनडे में 1 और टी-20 में 1 बार पांच विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज है।
इमरान ताहिर
साउथ अफ्रीका के दिग्गज स्पिनर इमरान ताहिर भी अपनी फिरकी के जादू में बड़े-बड़े बल्लेबाजों को उलझा देते हैं। ताहिर के नाम भी क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में 5 विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज है। ताहिर ने टेस्ट में 2, वनडे में 2 और टी-20 में 1 बार यह कारनामा किया।
लसिथ मलिंगा
श्रीलंका के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा भी इस लिस्ट में शामिल हैं। मलिंगा के नाम टेस्ट में 3 बार, वनडे में 7 बार और टी-20 में 1 बार पांच विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज
है।
अजंता मेंडिस
श्रीलंकाई स्पिनर अजंता मेंडिस ने करियर की शुरुआत में सभी बल्लेबाजों को खूब परेशान किया था। उनकी गेंदों को समझने में थोड़ी बहुत दिक्कत आती थी। यही वजह है कि तीनों फॉर्मेट में एक नहीं कई बार 5-5 विकेट चटकाए हैं। मेंडिस ने टेस्ट में 4 बार, वनडे में 3 बार और टी-20 में 2 बार यह कारनामा किया है।
टिम साउदी
न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी भी इस एलीट लिस्ट में शामिल हैं। साउदी ने 6 बार टेस्ट में, 2 बार वनडे में और 1 बार टी-20 में 5 विकेट चटकाए हैं। वह ऐसा करने वाले अपने देश के इकलौते खिलाड़ी हैं।
उमर गुल
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज उमर गुल भी विकेट चटकाने में माहिर हैं। उन्होंने टेस्ट में 4 बार, वनडे में 2 बार और टी-20 में 2 बार पांच विकेट लेने का कारनामा किया है।
Cricket News inextlive from Cricket News Desk