1. अनिल कुंबले
भारत के सर्वश्रेष्ठ लेग स्पिनर रहे अनिल कुंबले का अफ्रीकी पिचों पर रिकॉर्ड काफी बेहतर है। माना जाता है कि साउथ अफ्रीका की पिचें तेज गेंदबाजों की मददगार होती हैं लेकिन इसे गलत साबित किया है कुंबले ने। भारत की तरफ से द. अफ्रीका की धरती पर टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज अनिल कुंबले हैं। कुंबले ने 12 मैच खेलकर 45 विकेट अपने नाम किए हैं। इस दौरान एक बार उन्होंने 5 विकेट भी लिए।
2. जवागल श्रीनाथ
इस लिस्ट में दूसरा नाम भारत के पूर्व तेज गेंदबाज जवागल श्रीनाथ का है। श्रीनाथ ने अफ्रीका में सिर्फ 8 मैच खेले जिसमें उनके नाम 43 विकेट दर्ज हैं। इस दौरान उन्होंने तीन बार 5 विकेट लिए। तेज व उछलती पिचों पर श्रीनाथ काफी खतरनाक हो जाते थे।
3. जहीर खान
जहीर खान से बेहतर बाएं हाथ का तेज गेंदबाज भारत को आज तक नहीं मिला। सन 2000 के आसपास इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने वाले जहीर ने कई यादगार मैच खेले। साउथ अफ्रीका की तेज पिचों पर जहीर जब गेंदबाजी करते थे तो उनकी गेंद बहुत स्विंग हुआ करती थी। यही वजह है कि अफ्रीका में वह काफी कामयाब रहे। जहीर ने वहां 8 टेस्ट मैच खेले जिसमें उन्होंने 30 विकेट अपने नाम किए।
कोहली को तो मिली छोटी हार, इन 3 भारतीय कप्तानों से पूछिए जिन्होंने झेली है इतनी बड़ी शिकस्त
4. एस. श्रीसंत
भारतीय गेंदबाजों में एक कमी हमेशा से रही, वो है उनकी आक्रमकता। इस कमी को पूरा किया था तेज गेंदबाज एस. श्रीसंत ने। दक्षिण भारत से आने वाला यह गेंदबाज जब मैदान पर उतरता था तो हर बार कुछ नया देखने को मिलता था। हालांकि श्रीसंत की आक्रमकता ही उनको टीम से बाहर ले गई। बाद में वह आईपीएल में फिक्सिंग कर क्रिकेट से काफी दूर चले गए। साउथ अफ्रीका में श्रीसंत ने 6 टेस्ट खेले जिसमें उनके नाम 27 विकेट दर्ज हैं।
जब धोनी ने पिच बनाने वाले को दिए थे पैसे, Ind vs SA के बीच खेले गए 5 चर्चित टेस्ट मैच
5. हरभजन सिंह
भारत के बेहतरीन स्पिनरों में शुमार हरभजन सिंह का भी द.अफ्रीका में रिकॉर्ड काफी अच्छा है। भज्जी ने वहां 4 टेस्ट खेले जिसमें उनके नाम 18 विकेट दर्ज हैं। इस दौरान उन्होंने एक बार 5 विकेट भी लिए। फिलहाल हरभजन टीम से बाहर हैं और आईपीएल खेलते हैं।
Cricket News inextlive from Cricket News Desk