कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। India vs South Africa: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 4 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज का तीसरा मुकाबला आज सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय और साउथ अफ्रीकन टीम 1-1 के स्कोर से बराबरी पर हैं। आज भारतीय टीम के बैटर्स से अमेजिंग गेम प्ले की उम्मीदें हैं। वहीं दूसरी तरफ, साउथ अफ्रीका की टीम भी बढ़त बनाने के लिए अपनी बैटिंग और फील्डिंग में आक्रामक रवैया इख्तियार करेगी। यह मैच सीरीज जीतने के लिहाज से कई मायनों में इम्पॉर्टेंट है। भारत को अगर टी-20 सीरीज जीतनी है तो उसे हर हाल में जीत हासिल करनी होगी। अभी सीरीज 1-1 से बराबर पर चल रही है।

भारत का कैसा रहा प्रदर्शन
डरबन मैच में ओपनर संजू सैमसन के अलावा किसी भी भारतीय प्लेयर का प्रर्दशन अमेजिंग नहीं रहा था। कोई भी प्लेयर फिफ्टी तक भी नहीं पहुंचा था। वहीं दूसरे मैच में संजू के 0 पर आउट होने के बाद फैंस को निराशा हाथ लगी थी। इन दो मैचों के रिव्यू के मुताबिक, अगर संजू दूसरे मैच में भी सेंचुरी लगाते तो शायद भारतीय टीम दूसरा मैच भी नहीं हारती।

वरुण का कमाल
इस सीरीज में भारतीय टीम के स्पिनर्स की बात की जाए तो सबसे पहले मिस्ट्री स्पिनर कहे जाने वाले वरुण चक्रवर्ती का नाम सामने आएगा। इस पूरी सीरीज में अभी तक वरुण चक्रवर्ती का प्रर्दशन आउट स्टैडिंग रहा है। कहा जाता है कि वरुण गए हैं तो विकेट लेकर ही आएंगे। ऐसा ही हमने दोनों मैचों में देखा है। पहले मैच में वरुण ने 3 विकेट लिए थे और दूसरे मैच में तो वरुण ने 5 विकेट लिए थे, जिसमें 3 विकेट बैक-टू-बैक लेकर हैट्रिक भी लगाई थी।

कैप्टन को स्ट्रॉन्ग करना होगा अपना खेल
इस सीरीज के लिए भारतीय टीम के कैप्टन सूर्य कुमार यादव की कप्तानी की बात करें तो सूर्या को एक अमेजिंग प्लेयर की तरह टीम के सामने आने की जरूरत है। क्योंकि भारतीय टीम ने दोनों मैचों में अपना खराब प्रदर्शन दिया है। सूर्य कुमार यादव का बल्ला दोनों ही मैचों में नहीं चला, जिससे उनके फैंस को निराश होकर वापस जाना पड़ा। कप्तान को अपनी गेम प्लानिंग और स्ट्रेटजी को लगभग हर तरह से बदलने की जरूरत है।

हार्दिक पांड्या भी अपना जादू नहीं चला पाए
ओवरऑल टीम की बात करें तो भारतीय टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या भी अपना जादू नहीं चला पाए हैं पहले मैच में हार्दिक ने 6 बॉल पर 2 रन बनाए थे और दूसरे मैच में पांड्या 45 बॉल पर 39 रन बनाकर नाबाद लौटे। हालांकि आज सभी भारतीय बैटर्स का बल्ला चलना बहुत जरूरी है अगर सीरीज जीतनी है तो। इसके अलावा अक्षर पटेल, अर्शदीप, रिंकू, सूर्या जैसे प्लेयर्स भी नहीं चल सके।

स्टब्स ने पलटा गेम
साउथ अफ्रीकन टीम ने दूसरे मैच में हारती हुई बाजी को अपने नाम किया था वो काबिले तारीफ रहा। साउथ अफ्रीका के प्लेयर ट्रिस्टियन स्टब्स ने आकर मैच को पलट दिया। स्टब्स ने 41 बॉल पर 47 रन बनाए। वहीं दूसरी तरफ गिराल्ड कोइट्जी ने 9 बॉल पर 19 रन बनाए। दोनों ही प्लेयर नाबाद वापस लौटे। साउथ अफ्रीकन टीम के प्लेयर ट्रिस्टियन स्टब्स का बल्ला लास्ट में जिस तरह से चला है उसे देखकर ऐसा लग रहा है कि साउथ अफ्रीकन टीम ऐसी ही आक्रामक बल्लेबाजी करेगी।

कहां देखें मैच
स्टार स्पोट्र्स
जियो सिनेमा

रिपोर्ट: मंत्शा परवीन

Cricket News inextlive from Cricket News Desk