कानपुर। वर्ल्ड कप 2019 की शुरुआत 30 मई से हो रही है। इस टूर्नामेंट में कुल 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं। इस बार वर्ल्ड कप के सभी मैच राउंड राॅबिन के आधार पर खेले जाएंगे। यानी कि टीमों को ग्रुप में नहीं बांटा गया। ऐसे में सभी टीमों को एक-दूसरे के खिलाफ एक बार मैच खेलना ही होगा। इसी कड़ी में भारत बनाम पाकिस्तान का मुकाबला 16 जून को मैनचेस्टर में खेला जाना है। हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद कुछ भारतीय क्रिकेटरों ने ये मैच न खेलने की मांग की है मगर आईसीसी की नजर से देखें तो यह टूर्नामेंट का सबसे बड़ा मैच माना जा रहा है क्योंकि इस मैच के लिए सबसे ज्यादा टिकट के आवेदन आए हैं।
फाइनल से दोगुनी टिकट की मांग भारत-पाक मैच में
वर्ल्ड कप टूर्नामेंट के डायरेक्टर स्टीव एलवर्थी ने बुधवार को क्रिकइन्फो से बातचीत में कहा, 'भारत-पाक का मुकाबला दुनिया का सबसे बड़ा स्पोर्टिंग इवेंट माना जाता है। आप इस मैच की अहमियत का अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कि टिकट के लिए लाखों लोगों ने आवेदन किया है।' कभी साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज रहे एलवर्थी के मुताबिक वर्ल्ड कप 2019 में अभी तक जिस मैच में सबसे ज्यादा टिकटों की मांग है तो वो भारत-पाक मुकाबला ही है। अभी तक इस मैच के टिकट के लिए 4 लाख से ज्यादा आवेदन आ चुके हैं। जबकि स्टेडयिम में बैठने की जगह सिर्फ 25 हजार लोगों की है। भारत-पाक मैच के टिकट के लिए आए आवेदनों की संख्या फाइनल मुकाबले से दोगुनी है। एलवर्थी आगे कहते हैं, 'फाइनल के लिए अभी तक दो लाख 70 हजार टिकटों के आवेदन आए हैं। जबकि इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच के लिए करीब ढाई लाख लोग आवेदन कर चुके हैं।'
मैच होगा या नहीं इस पर संशय
वर्ल्ड कप में भारत को पाकिस्तान के खिलाफ खेलना चाहिए या नहीं, इसको लेकर पिछले कुछ दिनों से विवाद चल रहा है। पुलवामा आतंकी हमले के बाद भारतीय क्रिकेट टीम से जुड़े कुछ लोगों ने कहा था कि खेल से पहले देश है। ऐसे में भारत को पाक के खिलाफ वर्ल्ड कप मैच का बहिष्कार करना चाहिए। मगर मंगलवार को आईसीसी ने इस बहस पर विराम लगा दिया। आईसीसी चीफ एक्जीक्यूटिव रिचर्डसन ने साफ कहा कि 30 मई से शुरु हो रहे इस मेगा इवेंट में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। जैसा तय किया गया है उसी हिसाब से सारे मैच होंगे। रिचर्डसन ने आगे कहा, 'पुलवामा हमले में जितने लोग प्रभावित हुए हैं। उन सभी के साथ हमारी सहानुभूति है। यही नहीं हम अपने सदस्यों के साथ इस मामले पर पूरी नजर बनाए रखे हैं। खासतौर से बीसीसीआई और पीसीबी से इस मुद्दे पर बात होनी है।'
जब भारत-पाक के बीच चल रहा था युद्घ, मैदान पर खेल रहे थे वर्ल्ड कप मैच
Cricket News inextlive from Cricket News Desk