कानपुर। India vs Pakistan U19 World Cup 2020 Semi Final क्रिकेट जगत के दो सबसे बड़े राइवल भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैदान पर फिर एक-दूसरे के सामने होंगे। साउथ अफ्रीका में आयोजित अंडर 19 विश्वकप का पहला सेमीफाइनल भारत बनाम पाकिस्तान के बीच आज 4 फरवरी को खेला जाएगा। दोनों टीमें इस मुकाबले के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। वहीं फैंस भी इस मुकाबले को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। बता दें आखिरी बार क्रिकेट में भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत आईसीसी वर्ल्डकप 2019 में हुई थी जहां भारत ने पाकिस्तानियों को धूल चटाई। अब क्या सीनियर टीम की तरह भारत की अंडर 19 टीम भी यही करिश्मा दोहराएगी, उससे पहले देख लें दोनों टीमों का वर्ल्डकप में रिकाॅर्ड

कुल 9 बार हुआ आमना-सामना

अंडर 19 विश्वकप में भारत और पाकिस्तान का कुल 9 बार आमना-सामना हुआ। जिसमें पांच बार पाकिस्तान को जीत मिली वहीं चार मैच टीम इंडिया के नाम रहे। पहली बार साल 1988 में दोनों टीमें भिड़े थी और पहला ही मैच पाक टीम के नाम रहा। उस मुकाबले में पाकिस्तान ने 68 रन से जीत दर्ज की थी। इसके बाद 1998 में भारत पांच विकेट से जीता, वहीं 2002 में फिर पाकिस्तान ने बाजी मारी। इसके बाद 2014 को छोड़ दें तो जितनी बार दोनो टीमें भिड़ी, वो एलिमिनेटर मैच थे।

एलिमिनेटर मैच में किसका पलड़ा भारी

एलिमिनेटर मुकाबले में भारत और पाकिस्तान की टीमें पांच बार भिड़ी हैं जिसमें तीन बार पलड़ा पाकिस्तान का भारी रहा। इन दोनों राइवल टीमों के बीच पहला एलिमिनेटर साल 2004 में खेला गया था। यह अंडर 19 वर्ल्डकप सेमीफाइनल मैच था जिसमें पाकिस्तान को पांच विकेट से जीत मिली। वहीं 2006 में खेला गया फाइनल मुकाबला भी पाकिस्तान के नाम रहा था। इसके बाद 2010 में दोनो टीमें क्वाॅर्टर फाइनल में भिड़ी जहां फिर से जीत पाक टीम की हुई। मगर उसके बाद 2012 क्वाॅर्टर फाइनल में भारत ने पाक को 1 विकेट से हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया था।

2018 वर्ल्डकप सेमीफाइनल जीता था भारत

भारत और पाकिस्तान अंडर 19 विश्वकप में आखिरी बार 2018 में मिले थे। यह भी सेमीफाइनल मुकाबला था जिसमें टीम इंडिया ने 203 रन से बड़ी जीत दर्ज की थी। विश्वकप इतिहास में अभी तक की भारत की पाक के खिलाफ यह सबसे बड़ी जीत है।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk