कानपुर। भारतीय क्रिकेट टीम के प्रशसंको के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने एशिया कप 2018 का शेड्यूल जारी कर दिया है। इसमें भारत बनाम पाकिस्तान का मुकाबला भी रखा गया है। आईसीसी कर रिपोर्ट के मुताबिक, यह टूर्नामेंट 15 सितंबर से शुरु होगा। पहला मुकाबला बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा। तो वहीं 19 सितंबर को चिर प्रतिद्वंदी टीमें भारत-पाकिस्तान आपस में भिड़ेंगी। ये सारे मैच दुबई में खेले जाएंगे।
ये है मैच शेड्यूल
इस टूर्नामेंट में भारत, पाकिस्तान के अलावा श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान टीमें हिस्सा लेंगी। वहीं यूएई, सिंगापोर, ओमान, नेपाल, मलेशिया और हॉंगकांग में कोई एक टीम इस प्रतियोगिता में भाग लेगी। ग्रुप ए में भारत, पाकिस्तान और एक क्वॉलीफायर टीम होगी। वहीं ग्रुप बी में श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान टीमें शामिल हैं। दोनों ग्रुप की टॉप दो टीमें सुपर 4 खेलने जाएंगी। और फाइनल मुकाबला 28 सितंबर को होगा।
भारत लगातार दो दिन खेलेगा मैच
एशिया कप 2018 में भारतीय टीम लगातार दो दिन मैच खेलेगी। भारत का पहला मुकाबला जहां 18 सितंबर को होगा तो वहीं अगले दिन 19 सितंबर को पाकिस्तान के साथ मैच होगा। यानी कि टीम इंडिया के खिलाड़ियों को इस हाई वोल्टेज मैच से पहले बिल्कुल भी आराम करने का मौका नहीं मिलेगा।
Asia Cup 2018 full schedule :
Group Stage
15 Sep - Bangladesh vs Sri Lanka (Dubai)
16 Sep - Pakistan vs Qualifier (Dubai)
17 Sep - Sri Lanka vs Afghanistan (Abu Dhabi)
18 Sep - India vs Qualifier (Dubai)
19 Sep - India vs Pakistan (Dubai)
20 Sep - Bangladesh vs Afghanistan (Abu Dhabi)
Super Four
21 Sep - Group A Winner vs Group B Runner-up (Dubai)
21 Sep - Group B Winner vs Group A Runner-up (Abu Dhabi)
23 Sep - Group A Winner vs Group A Runner-up (Dubai)
23 Sep - Group B Winner vs Group B Runner-up (Abu Dhabi)
25 Sep - Group A Winner vs Group B Winner (Dubai)
26 Sep - Group A Runner-up vs Group B Runner-up (Abu Dhabi)
Final
28 September - Asia Cup 2018 Final (Dubai)
भारत-पाकिस्तान का वो मैच जिसे किसी भी दर्शक को नहीं देखने दिया गया5 साल से भारतीय टीम ने यह नहीं किया, इसलिए छिन सकती है एशिया कप की मेजबानी
Cricket News inextlive from Cricket News Desk