1. किसे मिली कितनी जीत :
भारत और पाकिस्तान के बीच अभी तक कुल 128 मैच खेले गए हैं। जिसमें कि 52 मैचों में भारत को जीत मिली, वहीं पाकिस्तान के खाते में 72 जीत दर्ज हैं। वहीं 4 मैच बेनतीजा रहे हैं। हालांकि ओवरऑल विनिंग परसेंट भले ही पाकिस्तान का ज्यादा हो। लेकिन जब बात बड़े टूर्नामेंट की होती है, तो भारतीय टीम हमेशा पाक पर हावी रही है।
2. रनों से भारत की सबसे बड़ी जीत :
रनो के लिहाज से बात करें, तो भारत की सबसे बड़ी जीत 140 रन की है। साल 2008 में ढाका में खेले गए मैच में भारत ने पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी थी। इसके अलावा 87 रन से जीत कोच्चि में (2005), 76 रन से एडिलेड में (2015), 60 रन से कोलंबो में (2004) और 58 रन से विशाखापत्तनम में 2005 में जीत दर्ज की थी।
3. रनों से भारत की सबसे बड़ी हार :
रनों के लिहाज से भारत की सबसे बड़ी हार 159 रन की थी। साल 2005 में दिल्ली में खेले गए एक मुकाबले में भारतीय टीम को बुरी हार झेलनी पड़ी थी। इसके अलावा साल 1999 में जयपुर में 143 रन से, साल 1998 में टोरंटो में 134 रन से, 1999 में बंगलुरु में 123 रन से और साल 1999 में शारजहां में 116 रन से शिकस्त झेलनी पड़ी थी।
4. विकेट से भारत की सबसे बड़ी जीत :
भारत ने पांच बार पाकिस्तान को 8 विकेट से हराया है। साल 1996 में टोरंटो, 1998 में ढाका, 2013 में बर्मिंघम, 2006 में कराची और 1985 में मेलबर्न में यह उपलब्धि हासिल की।
5. विकेट से भारत की सबसे बड़ी हार :
विकेटों के मामले में भारत को सबसे बड़ी हार 1997 मे मिली थी। जब लाहौर में खेले गए एक मैच में भारत को 9 विकेट से हारना पड़ा था। यही नहीं भारत 6 बार आठ विकेट से भी हारा है। 1987 (शारजहां), 1994 (शारजहां), 2008 (कराची), 1978 (सियालकोट), 1983 (कराची), 1996 (सिंगापुर)
Cricket News inextlive from Cricket News Desk
Cricket News inextlive from Cricket News Desk