कानपुर। आईसीसी वर्ल्डकप 2019 का सबसे बड़ा मुकाबला रविवार को भारत बनाम पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा। विश्व कप में भारत-पाक का मुकाबला हमेशा कड़ा रहा है। भारतीय टीम कभी भी वर्ल्डकप में पाक के खिलाफ नहीं हारी है। इसकी वजह है भारतीय खिलाड़ियों का दमदार प्रदर्शन। भारत की तरफ से पाकिस्तान के खिलाफ सबसे ज्यादा रन सचिन तेंदुलकर (2526), राहुल द्रविड़ (1899), मोहम्मद अजहरुद्दीन (1657), सौरव गांगुली (1652) और युवराज सिंह (1360) ने बनाए हैं। मगर इस वक्त इनमें से कोई भारतीय टीम में नहीं है तो आइए जानते हैं मौजूदा भारतीय टीम में वो कौन बल्लेबाज हैं जिन्होंने पाक गेंदबाजों की खूब धुनाई की..
एमएस धोनी - 1230 रन
भारत के पूर्व कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज एमएस धोनी का पाकिस्तान के खिलाफ काफी शानदार रिकॉर्ड है। मौजूदा भारतीय टीम में वह ही ऐसे इकलौते खिलाड़ी हैं जिन्होंने पाक के खिलाफ सबसे ज्यादा वनडे मैच खेले। क्रिकइन्फो के डेटा के मुताबिक, माही ने 35 मैचों में 55.90 की औसत से 1230 रन बनाए हैं। इसमें दो शतक और 9 अर्धशतक भी शामिल हैं। भारत की मौजूदा प्लेइंग इलेवन में पाक गेंदबाजों की सबसे ज्यादा धुनाई करने वाले माही ही हैं।
रोहित शर्मा - 580 रन
इस लिस्ट में दूसरा नाम भारत के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा का आता है। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने पाक के खिलाफ 15 वनडे मैच खेले हैं जिसमें 44.61 की औसत से 580 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और 6 अर्धशतक निकले। मौजूदा वर्ल्डकप में रोहित एक शतक भी लगा चुके हैं। ऐसे में पाकिस्तान के खिलाफ वह और खतरनाक साबित होंगे। सीमित ओवरों में रोहित का खेल बिल्कुल बदल जाता है। उनके नाम वनडे में तीन दोहरे शतक हैं, इससे पता चलता है कि दाएं हाथ का यह बल्लेबाज ओपनिंग में आकर अंत तक टिका रह सकता है।
वर्ल्डकप खेल रहे आमिर को अफरीदी ने मारा था थप्पड़, तब जाकर कबूला था गुनाह
विराट कोहली - 459 रन
रन मशीन विराट कोहली पहली बार बतौर कप्तान वर्ल्डकप में पाकिस्तान के सामने उतरेंगे। कोहली इस मैच को यादगार बनाने के लिए जीतना जरूर चाहेंगे। विराट का पाक के खिलाफ रिकाॅर्ड काफी अच्छा रहा है। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 12 मैच खेलकर 45.90 की औसत से 459 रन बनाए हैं। इसमें दो शतक और एक अर्धशतक भी शामिल है।
Cricket News inextlive from Cricket News Desk