रविवार को जब भारत अपने चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से लोहा लेने उतरेगा तो वो एशिया कप की अंक तालिका में बराबर अंकों के बावजूद पाकिस्तान से नीचे होगा। अंदाजा लगाना मुश्किल नहीं है कि मैदान पर जीत की ख्वाइश क्या रूप लेगी।

आखिरी बार भारत और पाकिस्तान का मुकाबला एशिया कप में 18 मार्च 2012 को हुआ था। दिलचस्प बात ये है कि वो मुकाबला भी मीरपुर के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम पर था और इस बार भी मुकाबला वहीं पर होना है। उस मुकाबले में विराट कोहली की जानदार 183 रनों की पारी के दम पर भारत ने 6 विकेट से जीत दर्ज की थी। भारतीय टीम फिलहाल टूर्नामेंट में बांग्लादेश के खिलाफ जीत और श्रीलंका के खिलाफ हार का स्वाद चख चुकी है, जबकि पाकिस्तान अफगानिस्तान के खिलाफ जीत और श्रीलंका के खिलाफ हार का स्वाद चख चुका है। हालांकि पाकिस्तान एक बोनस अंक के साथ भारत से तालिका में आगे है। एशिया कप 2014 के मुकाबले अब तक फातुल्लाह में हो रहे थे लेकिन अब वेन्यू मीरपुर होगा, ऐसे में हालातों में फर्क आएगा और दोनों टीमें इस स्थिति में खुद को ढालने की कोशिश करेंगी।

- इन खिलाड़ियों की टक्कर:

इस मैच में कुछ खिलाड़ियों की टक्कर देखने वाली होगी। इसमें जहां भारतीय कप्तान व बल्लेबाज विराट कोहली और पाकिस्तान के गेंदबाज उमर गुल का सामना दिलचस्प होगा वहीं दूसरी तरफ मोहम्मद शमी अपनी स्विंग से मिस्बाह-उल-हक के कदमों को भेदने की कोशिश करेंगे। आपको बता दें कि उमर गुल ने ही पिछली बार एशिया कप में कोहली को 183 के स्कोर पर आउट किया था और उन्हें 200 के आंकड़े के करीब जाने से रोक दिया था। ऑलराउंडरों में रवींद्र जडेजा और शाहिद आफरीदी भी आमने-सामने होंगे। दोनों ही खिलाड़ी अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी से एक दूसरे की परीक्षा लेते नजर आएंगे। यूं तो रोहित शर्मा का भी रिकॉर्ड पाकिस्तान के खिलाफ अच्छा रहा है लेकिन उनकी बल्लेबाजी को टक्कर देने के लिए पाकिस्तानी टीम में पिछले मैच के शतकवीर उमर अकमल मौजूद होंगे।

- मोहम्मद हफीज से जरा बचकर:

टीम इंडिया को इस चर्चित मुकाबले में ऑलराउंडर मोहम्मद हफीज से बचकर रहना होगा। पिछली बार 2012 के एशिया कप मैच में भी हफीज ने ओपनिंग करते हुए शतकीय पारी (102) खेली थी वहीं गेंदबाजी करते हुए गंभीर को भी मैच की दूसरी ही गेंद पर पवेलियन का रास्ता दिखा दिया था। इस बार भी पाकिस्तान के कप्तान हफीज को अपने ट्रंप कार्ड की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं।

- क्या फिर होगा कम स्कोर वाला मैच?:

भारत और पाकिस्तान के बीच हुए पिछले कुछ मुकाबलों पर अगर नजर डालें तो ज्यादातर छोटे स्कोर ही देखने को मिले हैं। अगर बड़े स्कोर बने भी तो लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम सस्ते में सिमट गई। 15 जून 2013 को एजबेस्टन में हुई दोनों टीमों के बीच आखिरी भिड़ंत में पाकिस्तान 40 ओवर के अंदर 165 रन के अंदर सिमट गई थी। उसके पहले 6 जनवरी 2013 को हुए मुकाबले में भारतीय टीम पहली पारी में 44 ओवर के अंदर 167 रन पर सिमट गई थी, जिस लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान भी 157 पर सिमट गई और भारत ने 10 रनों से मैच जीत लिया था। वहीं, उससे भी पहले 3 जनवरी 2013 को हुए मुकाबले में पाकिस्तान ने भारत को 250 रनों का लक्ष्य दिया था जिसके जवाब में टीम इंडिया 165 के अंदर ढेर हो गई थी।

- भारत और पाकिस्तान आमने-सामने (वनडे):

मैच- 125

भारत ने जीते- 50

पाकिस्तान ने जीते- 71

टाई या कोई नतीजा नहीं- 4

- न्यूट्रल वेन्यू में भारत-पाक आमने-सामने:

मैच- 68

भारत ने जीते- 28

पाकिस्तान ने जीते- 38

टाई या कोई नतीजा नहीं- 2

- एशिया कप में भारत-पाक आमने-सामने:

मैच- 10

भारत ने जीते- 5

पाकिस्तान ने जीते- 4

कोई नतीजा नहीं- 1

 

Powered by: Dainik Jagran

Cricket News inextlive from Cricket News Desk