कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। टीम इंडिया रविवार को एशिया कप अभियान की शुरुआत करेगी। भारतीय टीम ये मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी। दोनों टीमें दुबई के मैदान में उतरने वाली हैं। ये वही मैदान है जहां भारत को पिछले टी-20 वर्ल्डकप में पाकिस्तान के हाथों करारी हार मिली थी।
कैसी रहती है दुबई की पिच
यूएई में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप और डेढ़ आईपीएल सीजन से टीम इंडिया दुबई के हालातों की आदी हो गई है। मगर भारत के लिए एक चिंता की बात है। मेन इन ब्लू ने तुलनात्मक रूप से धीमी पिचों पर हावी होने के लिए संघर्ष किया है। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम की पिच स्पिनरों की मददगार तो है, साथ ही यह दो पेस वाली भी है। हालांकि, तेज गेंदबाज जो लगातार 140 से ऊपर गेंदबाजी कर सकते हैं, उन्होंने भी हाल के दिनों में यहां अच्छा प्रदर्शन किया है। वैरिएशन और ऑफ पेस डिलीवरी के साथ गेंदबाज बल्लेबाजों पर हावी हो सकते हैं।
यहां भारत का रिकाॅर्ड
भारत ने दुबई में हुए टी20 वर्ल्ड कप में चार मैच खेले थे जिसमें दो में जीत और दो में हार का सामना करना पड़ा। जीत स्कॉटलैंड और नामीबिया के खिलाफ हुई, जबकि पाकिस्तान और न्यूजीलैंड दोनों ने मेन इन ब्लू को हराया। भारत दोनों मैचों में टॉस हार गया और यह एक बार फिर एशिया कप के दौरान महत्वपूर्ण रहने वाला है। इस बीच पाकिस्तान ने संयुक्त अरब अमीरात में काफी क्रिकेट खेला है और यहां उन्होंने काफी रिकाॅर्ड बनाए हैं। ऐसे में रोहित एंड टीम को थोड़ा सतर्क रहना होगा।
Cricket News inextlive from Cricket News Desk