कानपुर। न्यूजीलैंड के खिलाफ रविवार को वेलिंग्टन में खेला गया पांचवां और आखिरी वनडे भारत ने 35 रन से जीत लिया। इसी के साथ मेहमान टीम इंडिया ने सीरीज भी 4-1 से अपने नाम की। न्यूजीलैंड की जमीं पर भारत की अभी तक की यह सबसे बड़ी वनडे जीत है। बता दें टीम इंडिया 1967 से न्यूजीलैंड दौरा कर रही है और पहली बार है कि भारत ने एक वनडे सीरीज में चार मैच जीते। इससे पहले भारत ने 2009 में 3-1 से वनडे सीरीज पर कब्जा किया था, मगर अब रोहित एंड टीम इससे आगे निकल गई।
किसने मारा फिल्म का डाॅयलाग
सीरीज जीतने के बाद सभी भारतीय खिलाड़ियों ने मैदान पर खूब जश्न मनाया। फोटोशूट के दौरान तो सभी खिलाड़ी फिल्मी हो गए। दरअसल टीम इंडिया के मध्यक्रम बल्लेबाज केदार जाधव ने 'उरी' फिल्म का चर्चित डाॅयलाॅग मारा। जाधव ने सभी भारतीय खिलाड़ियों से पूछा, 'हाउज द जोश' जवाब में सभी मेंबर्स ने 'हाई सर' कहा। बीसीसीआई ने इसका एक वीडियो भी ट्वीट किया है।
Our Indian cricket team always gets the JOSH of the nation super high and makes us all proud! Congratulations on the amazing win! INDIAAA INDIA!!! 👏🏽👏🏽👏🏽 https://t.co/eAWsr1AiPM
— Vicky Kaushal (@vickykaushal09) 3 February 2019
विकी ने भी दी बधाई
बता दें फिल्म 'उरी - द सर्जिकल स्ट्राइक' रिलीज के बाद काफी सुखिर्यों में रही है। ये फिल्म भारतीय सेना द्वारा की गई सर्जिकल स्ट्राइक पर बनी है। इसमें विकी कौशल ने मुख्य भूमिका निभाई है। विकी ने जब भारतीय खिलाड़ियों को उनका डाॅयलाॅग बोलते सुना तो उन्होंने तुरंत इसका जवाब दिया। विकी ने ट्वीट किया, 'भारतीय क्रिकेट टीम अपने देश का जोश हमेशा हाई रखती है। भारत की जीत पर बधाई। हमें आप पर गर्व है।'
Ind vs Nz : ये पांच खिलाड़ी न होते, तो भारत को न्यूजीलैंड में नहीं मिलती जीत
Ind vs Nz : जानें कोहली के बिना कैसे खेलती है टीम इंडिया, ऐसा है जीत-हार का रिकाॅर्ड
Cricket News inextlive from Cricket News Desk