कानपुर। India vs New Zealand: क्रिकेट इतिहास में 24 जनवरी को दिन पूरी तरह से भारत बनाम न्यूजीलैंड के नाम होने वाला है। आज दोनों टीमों के बीच कुल तीन मुकाबले खेले जा रहे हैं। यह तीनों मैच अलग-अलग मैदान में आयोजित हो रहे। सबसे पहला मैच भारत ए बनाम न्यूजीलैंड ए के बीच का है, जिसकी शुरुआत हो चुकी है। यह मैच शुक्रवार सुबह 3:30 बजे शुरु हो गया था। इस मैच में न्यूजीलैंड ए ने पहले खेलते हुए सात विकेट के नुकसान पर 295 रन बना लिए हैं। जवाब में भारत की ए टीम ने खबर लिखे जाने तक तीन विकेट के नुकसान पर 73 रन बना लिए थे।
दूसरा मैच है भारत बनाम न्यूजीलैंड पहला टी-20
भारत ए टीम के अलावा भारतीय क्रिकेट सीनियर टीम भी शुक्रवार से न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज की शुरुआत कर रही है। पांच मैचों की इस सीरीज का पहला मुकाबला भारतीय समयानुसार आज दोपहर 12:20 बजे खेला जाएगा। विराट सेना इस मैच के लिए पूरी तरह से तैयार है। भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच यह पहली टी-20 जंग ऑकलैंड के ईडन पार्क में होगी। यह वही मैदान है जहां भारत ने आज तक सिर्फ एक बार टी-20 खेला है और उसमें टीम इंडिया विजयी रही थी।
तीसरा मैच होगा अंडर 19 वर्ल्डकप में
भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच तीसरा मुकाबला अंडर 19 वर्ल्डकप में होगा। साउथ अफ्रीका में आयोजित आईसीसी अंडर 19 वर्ल्डकप में आज भारत और न्यूजीलैंड की जूनियर टीमें आमने-सामने होंगी। यह मैच दोपहर 1:30 बजे से शुरु होगा। भारत इस टूर्नामेंट में अभी तक अजेय रहा है। भारत ने पहले श्रीलंका और फिर जापान को करारी शिकस्त दी, अब टीम इंडिया का सामना न्यूजीलैंड से होगा। अंडर 19 वर्ल्डकप का 13वां एडीशन साउथ अफ्रीका में खेला जा रहा। इस टूर्नामेंट की शुरुआत 17 जनवरी को हो गई जो 9 फरवरी तक चलेगा। इस वर्ल्डकप में कुल 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं जिनके बीच कुल 48 मुकाबले खेले जाएंगे। फाइनल मैच 9 फरवरी को खेला जाएगा।
Cricket News inextlive from Cricket News Desk