कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। India vs New Zealand World Cup 2023 Semi-Final Update: बुधवार का दिन भारतीय क्रिकेट लवर्स के लिए बहुत ही खास है। मुंबई का वानखेड़े स्टेडियम बैटिंग फ्रेंडली पिच है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड कप के पहले समीफाइन में यहां पर बड़े बड़े सिक्सर्स की उम्मीद की जा रही है। यह काफी स्कोरिंग पिच है। खास बात यह है कि पूरे टूर्नामेंट में अजेय रही टीम इंडिया इस वक्त फुल फॉर्म में है। रोहित की कप्तानी में भारतीस बैट्समैन सेमीफाइनल में भारी भरकम स्कोर करने में मूड में होंगे। हालांकि न्यूजीलैंड की टीम भी काफी अच्छे फॉर्म में चल रही है और उसे इस मैच में हराना टीम इंडिया के लिए आसान नहीं होने वाला है। फिर भी वानखेड़े की जानी पहचानी पिच भारतीय बल्लेबाजों की मदद कर सकती है। टीम इंडिया आज यह पूरी कोशिश करेगी कि वो ही पहली फाइनिलस्ट बन सके।
पहले बैटिंग करने वाली टीम को फायदा
बुधवार को होने वाले सेमीफाइनल मुकाबले में रोहित यही चाह रहे होंगे कि वो ही टॉस जीतें ताकि वानखेड़े की पिच पर उन्हें पहले बैटिंग करने का फायदा मिले और वो भारी भरकम स्कोर कर विपक्षी टीम को दबाव में ले सकें। वानखेड़े की पिच पर बाद में बैटिंग करने वाली टीम को गेंद के स्विंग होने का ज्यादा फायदा मिलेगा। फ्लड लाइट में गेंद के हाई स्विंग करने से टीम इंडिया को जल्दी विकेट मिल सकते हैं।
पुराने रिकॉर्ड के हिसाब से कौन किस पर पड़ेगा भारी
भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे मैचेस के पुराने रिकॉर्ड्स को अगर देखें तो पता चलता है दोनों टीमों ने अब तक कुछ 117 मैच खेले हैं, जिनमें से 59 मैच जीतकर भारत का पलड़ा भारी लगता है। दूसरी तरफ वर्ल्ड कप की बात करें तो अब तक दोनों के बीच खेले गए 10 मैचों में से 6 मैच न्यूजीलैंड ने जीते हैं। यानि वो भी मजबूत दावेदार है। फिर भी यह कहा जा सकता है कि बचे हुए 4 मैचों में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को बड़े अंतर से हराया है। ओवारऑल यह कहा जा सकता है कि आज के सेमीफाइनल मुकाबले में भारत और न्यूजीलैंड के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है। यह बात जरूर है कि पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम दूसरी टीम पर भारी पड़ सकती है।
Cricket News inextlive from Cricket News Desk