कानपुर। भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा मैच भारत ने 7 विकेट से जीत लिया। इसी के साथ भारत ने सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली। अब अगर भारत बाकी के दो मैच हार भी जाए, फिर भी भारत यह सीरीज जीत जाएगा। न्यूजीलैंड में भारत आज तक सिर्फ दो बार वनडे सीरीज जीत पाया है। पहली बार साल 2009 में भारत ने कीवियों को उन्हीं के घर पर वनडे सीरीज में हराया था। इस बात को एक दशक हो गया। क्या आपको पता है, उस वक्त विराट कोहली क्या करते थे। आइए जानें..
धोनी की कप्तानी में जीता था आखिरी मैच
विराट कोहली एंड टीम से पहले भारत ने न्यूजीलैंड में आखिरी बार 2009 में जीत दर्ज की थी। उस वक्त टीम इंडिया के कप्तान एमएस धोनी थे। हैमिल्टन में खेले गए इस मैच में भारत को 84 रनों से जीत मिली थी। हालांकि वो टूर टीम इंडिया के लिए कई मायनों में खास था। भारत ने तब पांच मैचों की सीरीज 3-1 से अपने नाम की थी और धोनी की कप्तानी में ही टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड में पहली वनडे सीरीज जीतने का रिकाॅर्ड बनाया था।
तब कहां थे विराट कोहली
2009 में न्यूजीलैंड में पहली वनडे सीरीज के वक्त विराट कोहली भारतीय टीम का हिस्सा नहीं थे। ऐसा नहीं कि उन्होंने डेब्यू नहीं किया था बल्कि तब कोहली को खराब बैटिंग के चलते टीम में नहीं रखा गया था। क्रिकइन्फो पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, विराट कोहली ने अगस्त 2018 में श्रीलंका के खिलाफ वनडे डेब्यू किया था, हालांकि पहले मैच में विराट ज्यादा कमाल नहीं कर पाए और 12 रन बनाकर आउट हो गए। हालांकि शुरुआती मैचों में कोहली के बल्ले से ज्यादा रन नहीं निकल पाए थे। यही वजह है कि 2009 में जब भारतीय टीम न्यूजीलैंड दौरे पर गई तब विराट को टीम से बाहर कर दिया गया।
दो खिलाड़ियों को छोड़ बदल गई पूरी टीम
10 साल पहले न्यूजीलैंड में मिली आखिरी जीत के वक्त भारतीय टीम में जो खिलाड़ी शामिल थे, उनमें दो को छोड़ पूरी भारतीय टीम बदल गई। हालांकि जो दो खिलाड़ी तब भी और आज भी टीम में है, वो हैं पूर्व कप्तान एमएस धोनी और रोहित शर्मा।
2009 की भारतीय वनडे टीम-
गौतम गंभीर, वीरेंद्र सहवाग, सुरेश रैना, युवराज सिंह, एमएस धोनी (कप्तान), रोहित शर्मा, युसुफ पठान, प्रवीण कुमार, हरभजन सिंह, जहीर शान और इशांत शर्मा।
2019 की भारतीय वनडे टीम -
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, अंबाती रायडू, दिनेश कार्तिक, केदार जाधव, एमएस धोनी, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी।
Ind vs Nz : जानें कितने भारतीय कप्तानों ने न्यूजीलैंड में जीती वनडे सीरीज
Ind vs Nz : जानें किस वजह से धोनी को रखा गया टीम से बाहर, 6 साल पहले भी हुआ था ऐसा
Cricket News inextlive from Cricket News Desk