कानपुर। भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच खेली गई पांच मैचों की वनडे सीरीज टीम इंडिया ने 4-1 से अपने नाम की। रविवार को वेलिंग्टन में खेले गए पांचवें और आखिरी मैच में भारत ने मेजबान कीवियों को 35 रन से हराया। न्यूजीलैंड में भारत की अभी तक की यह सबसे बड़ी वनडे सीरीज जीत है। इससे पहले भारत ने 2009 में एमएस धोनी की कप्तानी में वनडे सीरीज अपने नाम की थी, मगर तब ये सीरीज भारत ने 3-1 से जीती थी। पहली बार है कि न्यूजीलैंड में भारत ने एक वनडे सीरीज में चार मैच जीते। भारत की इस जीत में इन पांच खिलाड़ियों का अहम योगदान रहा।
1. अंबाती रायडू
भारत के मध्यक्रम बल्लेबाज अंबाती रायडू ने वेलिंग्टन की कठिन परिस्थितियों में शानदार बल्लेबाजी कर बता दिया कि, वह भारत के लिए वर्ल्ड कप खेल सकते हैं। पांचवें वनडे में जब एक वक्त भारत के चार विकेट 18 रन पर गिर गए थे। तब रायडू ने जिम्मेदारी संभालते हुए एक बड़ी पारी खेली, हालांकि वह शतक से बस 10 रन दूर रह गए थे। मगर 90 रन पर पवेलियन लौटने से पहले उन्होंने टीम इंडिया की जीत की नींव रख दी थी। यही नहीं पांच मैचों की इस सीरीज में रायडू सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बने। उन्होंने 63.33 की औसत से 190 रन बनाए।
2. हार्दिक पांड्या
अपने विवादित बयान को लेकर सस्पेंड होने के बाद मैदान पर लौटे हार्दिक पांड्या ने भी गेंद और बल्ले से भारत की जीत में अहम योगदान दिया। पांड्या ने रविवार को खेले गए आखिरी मैच में 45 रन की शानदार पारी खेली। इस दौरान उन्होंने एक ओवर में तीन छक्के भी लगाए। वहीं गेंदबाजी की बात करें तो पांड्या को सीरीज में तीन मैच खेलने को मिले जिसमें उन्होंने चार विकेट चटकाए।
3. मोहम्मद शमी
टीम इंडिया की तेज गेंदबाजी के मुख्य हथियार बन चुके मोहम्मद शमी ने न्यूजीलैंड में जिस तरह प्रदर्शन किया, वह काबिलेतारीफ है। शमी नई गेंद से अच्छी बाॅलिंग कर रहे हैं। यही वजह है कि सभी पांच मैचों में कीवी टीम के ओपनर बड़ी साझेदारी नहीं कर पाए। शमी ने चार मैच खेले जिसमें उन्होंने 9 विकेट लिए। बता दें शमी को पहले सीमित ओवरों का गेंदबाज नहीं माना जाता था, यही वजह है कि उन्हें बहुत कम वनडे मैच खेलने को मिले। मगर पहले ऑस्ट्रेलिया और फिर न्यूजीलैंड में दमदार गेंदबाजी कर शमी ने बता दिया कि वो भी किसी से कम नहीं।
4. युजवेंद्र चहल
भारत की इस बड़ी सीरीज जीत की वजह भारतीय गेंदबाजों का प्रदर्शन रहा है। तेज गेंदबाज हों या स्पिन, इंडियन बाॅलर्स ने हर क्षेत्र में कीवी से अच्छा प्रदर्शन ही किया। भारतीय स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल ने भी इस जीत में अहम भूमिका निभाई। चहल ने पांच मैचों में 9 विकेट लिए।
5. केदार जाधव
टीम इंडिया के ट्रंप कार्ड साबित हो रहे केदार जाधव सिर्फ बल्लेबाजी ही नहीं गेंदबाजी में भी खूब कमाल दिखा रहे। जाधव पार्ट टाइम स्पिनर हैं, मगर जब-जब भारत को विकेट की जरूरत हुई। जाधव ने अपने कप्तान को निराश नहीं किया। जाधव का गेंदबाजी रिकाॅर्ड देखें तो सिर्फ दो विकेट को छोड़ उन्होंने ने वनडे में जितने विकेट लिए, वे सभी टाॅप ऑर्डर बल्लेबाजों के है। इसके अलावा बैटिंग में भी वह छोटी मगर उपयोगी पारी लगातार खेलते आ रहे हैं।
Ind vs Nz : जानें कोहली के बिना कैसे खेलती है टीम इंडिया, ऐसा है जीत-हार का रिकाॅर्ड
Cricket News inextlive from Cricket News Desk