कानपुर। भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज का पांचवां और आखिरी मैच रविवार को वेलिंग्टन में खेला गया। भारत ने ये मैच 35 रन से जीतकर सीरीज 4-1 से अपने नाम की। वैसे तो आखिरी मैच में हर तरफ भारत की जीत की चर्चा होती रही। मगर बीच मैच में विकेटकीपर एमएस धोनी ने कुछ ऐसा कर दिया जिसे देख दुनिया हैरान रह गई। दरअसल भारत द्वारा मिले 253 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कीवी टीम के शुरुआती बल्लेबाज सस्ते में आउट हो गए। मगर मध्यक्रम में जेम्स नीशम ने 44 रन की पारी खेलकर न्यूजीलैंड की जीत की उम्मीद कायम रखी थी। नीशम को धोनी ने रन आउट कर पवेलियन भेजा, ये रनआउट इतना शानदार था कि धोनी भी खुशी से उछल पड़े।
Well said @ICC pic.twitter.com/fbmi6Th5M8
— Aditya Sharma (@aadi_9110) 3 February 2019
धोनी ने किया था रन आउट
आमतौर पर माही को मैदान पर ज्यादा जश्न मनाते नहीं देखा जाता। मगर नीशम को उन्होंने जिस तरह से रन आउट किया उसके बाद उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। दरअसल नीशम ने केदार जाधव की एक गेंद पर बल्ला अड़ाया और गेंद स्लिप की तरफ गई। नीशम को लगा वहां कोई फील्डर नहीं है तो रन ले लेते हैं। मगर नाॅन स्ट्राइकर बल्लेबाज ने उन्हें मना किया। जब तक नीशम क्रीज पर वापस पहुंचते धोनी ने शानदार थ्रो मारकर नीशम को चलता किया। इसके बाद तो सोशल मीडिया पर धोनी की फुर्ती और चालाकी की चर्चा होने लगी।
आईसीसी ने ट्वीट कर जारी की चेतावनी
भारतीय फैंस ही नहीं क्रिकेट चलाने वाली संस्था आईसीसी भी माही की फैन हो गई। आईसीसी ने एक ट्वीट कर लिखा, 'स्टंप के पीछे अगर एमएस धोनी हैं तो कभी मत छोड़िए क्रीज' यानी कि आईसीसी का इशारा साफ था कि धोनी के खिलाफ दुनिया का कोई भी बल्लेबाज मैदान पर खेल रहा है तो उसे अतिरिक्त सावधानी की जरूरत है। बता दें एमएस धोनी के हाथों रन आउट होने से पहले कीवी बल्लेबाज नीशम ने भी माही की तारीफ मे कसीदे पढ़े थे। वह कहते हैं, 'धोनी एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं। मैंने भारतीय मीडिया में पिछले कुछ दिनों खबरें सुनी थीं कि क्या धोनी को वर्ल्ड कप टीम में होना चाहिए या नहीं। मगर मेरा कहना है कि धोनी के रिकाॅर्ड सबकुछ बोलते हैं।'
Ind vs Nz : भारत की जीत के बाद इस खिलाड़ी ने सभी से पूछा, 'हाउज द जोश', सभी ने जवाब दिया - 'हाई सर'
Ind vs Nz : ये पांच खिलाड़ी न होते, तो भारत को न्यूजीलैंड में नहीं मिलती जीत
Cricket News inextlive from Cricket News Desk