कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। मुंबई में जन्मे न्यूजीलैंड के स्पिनर एजाज पटेल ने शनिवार को वानखेड़े स्टेडियम में इतिहास की किताबों में अपना नाम दर्ज करा दिया। वह जिम लेकर और अनिल कुंबले के बाद टेस्ट मैच की एक पारी में 10 विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बन गए। एजाज ने सिराज को पवेलियन भेजकर अपने 10 विकेट पूरे किए। इससे पहले इंग्लैंड के जिम लेकर ने 1956 में मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 53 रन देकर 10 रन विकेट चटकाए थे जबकि अनिल कुंबले ने नई दिल्ली में पाकिस्तान के खिलाफ 74 रन देकर 10 विकेट लिए थे।
एजाज ने चटके 10 विकेट
पहली बार भारत में खेलते हुए, 33 वर्षीय एजाज जो आठ साल की उम्र में न्यूजीलैंड चले गए थे। उन्होंने पहले दिन भारतीय सलामी बल्लेबाजों की मजबूत शुरुआत के बावजूद विकेट चटकाकर मेहमान टीम को अच्छी स्थिति में ला दिया है। एजाज ने मुंबई टेस्ट के पहले दिन शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली और श्रेयस अय्यर के विकेट चटकाए और शनिवार को रिद्धिमान साहा, आर अश्विन, मयंक अग्रवाल, अक्षर पटेल, जयंत यादव और मोहम्मद सिराज को वापस भेजकर अपने 10 विकेट पूरे किए।
🔹 Jim Laker
— ICC (@ICC) December 4, 2021
🔹 Anil Kumble
🔹 Ajaz Patel
Remember the names! #WTC23 | #INDvNZ | https://t.co/EdvFj8yST5 pic.twitter.com/xDVImIifM6
स्पिन का उठाया फायदा
मयंक अग्रवाल के अलावा, कोई भी भारतीय बल्लेबाज एजाज पटेल के आगे ज्यादा देर नहीं टिक सका। मयंक ने जहां 150 रन की पारी खेली वहीं अक्षर पटेल ने अर्धशतक लगाया। मुंबई की पिच, जिसे पश्चिमी बंदरगाह शहर में दो दिनों की बेमौसम बारिश के बाद सूखने में कुछ समय लगा, उसने स्पिनरों की मदद की और पटेल ने इसका फायदा उठाया। एजाज ने न सिर्फ अपनी गति में बदलाव किया, बल्कि क्रीज का भी उन्होंने बखूबी इस्तेमाल किया।
Cricket News inextlive from Cricket News Desk