स्वागत सत्कार कुछ अलग तरीके से
दिलचस्प बात ये थी कि खिलाडिय़ों के स्वागत के लिए इस बार की थीम काफी अलग थी। बैक ग्राउंड में शंख, घंटे और घडिय़ाल का ऑडियो बज रहा था, जबकि होटल की लॉबी में दिए जलाए गए थे। यही नहीं, सभी खिलाडिय़ों को केसरिया रंग की शॉल भी गिफ्ट की गई, जिससे पूरा माहौल धार्मिक और भक्तिमय बन गया।
कैमरों से बचे खिलाड़ी
डेढ़ घंटे बस में सफर करके दोनों टीमों के खिलाड़ी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच होटल लैंडमार्क पहुंचे। होटल में सबसे पहले इंडियन प्लेयर अंजिक्य रहाणे ने प्रवेश किया। होटल स्टाफ ने उन्हें शॉल और गुलाब का फूल देकर स्वागत किया। पीछे बैटिंग कोच संजय बांगड़ और उनके पीछे मुख्य कोच रवि शास्त्री ने प्रवेश किया। ये तीनों ही सीधे लिफ्ट की ओर बढ़ गए। वहीं न्यूजीलैंड के खिलाडिय़ों ने होटल के रिसेप्शन पर चेक-इन किया। इसके बाद केदार जाधव, इनके पीछे कप्तान विराट कोहली, मनीष पांडे, युजवेंद्र चहल ने प्रवेश किया। कप्तान विराट कोहली बिना कुछ बोले कैमरों से बचते हुए आगे बढ़ गए
मस्ती के मूड में नजर आए कीवी प्लेयर्स
न्यूजीलैंड के खिलाडिय़ों की अगुवाई कप्तान केन विलियमसन ने की। उनके पीछे मिशेल सैंटनर, ईश सोढ़ी, रॉस टेलर, टॉम लाथम, कोलिन मुनरो, टिम साऊदी, ट्रेंट बोल्ट और ग्रैंडहोम ने एंट्री की। इस दौरान टीम के खिलाड़ी मस्ती के मूड में नजर आ रहे थे। वो एक-दूसरे के साथ मस्ती कर रहे थे। एक सपोर्ट स्टाफ तो स्वागत में मिले फूल के साथ खेल रहा था और बाकी खिलाडिय़ों को उससे परेशान भी कर रहा था
दूसरे वनडे में मैच जिताऊ पारी खेलने वाले दिनेश कार्तिक होटल की तरफ जाते हुए।
टीम इंडिया के स्पिन गेंदबाज यजुवेंद्र चहल ने कुछ इस अंदाज में मारी एंट्री।
कानपुर के कुलदीप यादव पहली बार अपने होम ग्राउंड में कोई इंटरनेशनल मैच खेलेंगे।
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का कुछ इस अंदाज में स्वागत किया गया।
कप्तान विराट कोहली को फूल देकर स्वागत करती महिला।
रॉस टेलर सहित सभी कीवी खिलाड़ी भी होटल पहुंचे।
कुंग-फू पांड्या यानी हार्दिक पांड्या भी अपने अनोखे स्टाईल में होटल के अंदर प्रवेश करते हुए।
Cricket News inextlive from Cricket News Desk
Cricket News inextlive from Cricket News Desk