कानपुर। India vs New Zealand 1st Test भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच वेलिंग्टन में खेला गया पहला टेस्ट चौथे दिन ही खत्म हो गया। मेजबान कीवियों ने इस मुकाबले में 10 विकेट से जीत दर्ज की। इसी के साथ सीरीज में 1-0 की बढ़त भी बना ली है। खैर सीरीज बचाने के लिए विराट भले ही अब दूसरे मैच पर फोकस करें मगर पहले टेस्ट में मिली हार से विराट सेना की जीत का सिलसिला टूट गया। इससे पहले भारत लगातार सात टेस्ट जीतकर कीवी दौरे पर आया था, टेस्ट क्रिकेट में भारत की यह दूसरी लगातार टेस्ट जीत है। इससे पहले भी भारत एक बार लगातार सात टेस्ट जीत चुका था मगर विराट की नजर थी आठवीं जीत पर, जो पूरी नहीं हो सकी। वेलिंग्टन में मिली 10 विकेट की हार के साथ भारत की विनिंग स्ट्रीक खत्म हो गई।
पिछले साल से लगातार जीत रहे थे
विराट सेना ने टेस्ट में लगातार सात टेस्ट जीत की शुरुआत वेस्टइंडीज के खिलाफ पिछले साल की थी। भारत ने कैरेबियाई टीम को उनके घर पर दो टेस्ट हराए, फिर साउथ अफ्रीका ने भारत में तीन टेस्ट खेले जिसमें तीनों मुकाबले भारत ने जीते। वहीं आखिरी दो टेस्ट मैचों में भारत ने बांग्लादेश को पटखनी दी। इस तरह कोहली ने सात लगातार टेस्ट जीत लिए थे, मगर आठवें टेस्ट में विलियमसन की टीम ने भारत की जीत की उम्मीदों पर पानी फेर दिया।
सबसे ज्यादा लगातार जीत का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के नाम
टेस्ट क्रिकेट में लगातार मैचों में सबसे ज्यादा जीत हासिल करने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के नाम है। कंगारुओं के नाम लगातार 16 टेस्ट जीतने का रिकॉर्ड है। यह कारनामा उन्होंने दो बार किया। एक बार स्टीव वॉ की कप्तानी में और फिर रिकी पोंटिंग की अगुआई में। भारत वर्तमान में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप अंक तालिका में शीर्ष पर बैठा है हालांकि वेलिंग्टन टेस्ट में एक जीत भारत के खाते में 60 अंक और जोड़ देती, मगर अब ये अंक न्यूजीलैंड को मिलेंगे। हालांकि इससे भारत की नंबर वन की कुर्सी पर फिलहाल कोई संकट नहीं आने वाला।
विराट की नजर अब दूसरे टेस्ट पर
वेलिंग्टन टेस्ट भले ही हाथ से निकल गया मगर अब सीरीज बचाने के लिए विराट को दूसरे टेस्ट में वापसी करनी होगी। दूसरा टेस्ट 29 फरवरी से क्राइस्टचर्च में खेला जाएगा। कप्तान विराट कोहली चाहेंगे कि यह मैच जीतकर सीरीज बराबर की जा सके। इसके लिए विराट को पहले टेस्ट में की गई गलतियों से सीखना होगा। बता दें वेलिंग्टन में भारत की हार की बड़ी वजह विराट का फ्लॉप शो रहा, इस मैच में कोहली ने दोनो पारियों में कुल 21 रन बनाए।
Cricket News inextlive from Cricket News Desk