कानपुर। India vs New Zealand 1st ODI भारतीय क्रिकेट इतिहास में यह चौथा मौका है जब दो भारतीय ओपनर्स ने एक साथ वनडे डेब्यू किया है। न्यूजीलैंड के खिलाफ हैमिल्टन वनडे में पृथ्वी शाॅ और मयंक अग्रवाल भारत की वो चौथी जोड़ी बन गई, जिन्होंने एक साथ वनडे क्रिकेट में कदम रखा और भारत के लिए डेब्यू किया। इससे पहले तीन और भारतीय ओपनर्स ने वनडे पर्दापण एक साथ किया।

केएल राहुल - करुण नायर

भारत की तरफ से वनडे में एक साथ पहली बार मैदान में उतरने वाली तीसरी जोड़ी केएल राहुल और करुण नायर की है। इन दोनों ने साल 2016 में जिंबाब्वे के खिलाफ हरारे में वनडे डेब्यू किया था। भारत ये मैच 9 विकेट से जीता था, इन दोनों ने मिलकर 107 रन की साझेदारी की थी। हालांकि नायर तो 7 रन बनाकर आउट हो गए थे मगर राहुल ने नाबाद शतक जड़ा था। यही नहीं केएल राहुल भारत की तरफ से वनडे डेब्यू में शतक जड़ने वाले इकलौते बल्लेबाज भी हैं।

दिलीप वेंगसरकर - पार्थसार्थी शर्मा

साल 1976 में दिलीप वेंगसरकर और पार्थसार्थी शर्मा ने भारत के लिए एक साथ वनडे डेब्यू किया। यह मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्हीं की धरती पर खेला गया था जिसमें इस जोड़ी ने पहले विकेट के लिए सिर्फ 22 रन की पार्टनरशिप की थी। इसमें शर्मा ने 6 और वेंगसरकर ने 16 रन बनाए।

सुनील गावस्कर - सुधीर नाइक

वनडे में भारत की तरफ से एक साथ डेब्यू करने वाले पहली ओपनिंग जोड़ी सुनील गावस्कर और सुधीर नाइक की थी। इन दोनों ने साल 1974 में इंग्लैंड के खिलाफ पहला वनडे खेला, चूंकि यह भारत का पहला वनडे थो इसलिए पूरी भारतीय टीम का यह डेब्यू मैच था। हालांकि ओपनर्स गावस्कर और नाइक की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 46 रन जोड़े। गावस्कर ने इस मैच में 28 तो नाइक ने 18 रन बनाए थे।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk