कानपुर। India vs New Zealand 1st ODI Pitch Report हैमिल्टन के सीडेन पार्क में भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे खेला जाएगा। टी-20 की तरह विराट सेना वनडे सीरीज में भी कीवियों पर दबाव बनाना चाहेगी मगर इसके लिए कोहली एंड टीम को पहला मुकाबला अपने पक्ष में करना होगा। इसके लिए कप्तान विराट कोहली को सीडेन पार्क में खेले पिछले मैचों पर नजर डालनी होगी। क्रिकइन्फो पर उपलब्ध डेटा के मुताबिक, हैमिल्टन के इस मैदान में आखिरी पांच वनडे मैचों में उस टीम को जीत मिली, जिसने बाद में बैटिंग की। यानी कि यहां चेज करना आसान है।
आखिरी पांच मैचों में चेज करने वाली टीम जीती
न्यूजीलैंड के खूबसूरत क्रिकेट स्टेडियम में शुमार सीडेन पार्क में चेज करते हुए जीतना काफी आसान है। साल 2017 से अब तक खेले गए पिछले पांच मुकाबलों पर नजर डालें तो, जो भी टीम लक्ष्य का पीछा करने उतरी वह जीतकर ही लौटी। इसकी शुरुआत न्यूजीलैंड बनाम साउथ अफ्रीका मैच से हुई जिसमें कीवियों ने मेहमानों को 208 रन का टारगेट दिया जिसे प्रोटीज ने आसानी से हासिल कर लिया और 4 विकेट से जीत दर्ज की। इसके बाद अगला मैच फिर इन्हीं दो टीमों के बीच खेला गया, इस बार मेजबान टीम ने लक्ष्य हासिल किया और 7 विकेट से विजयी रहे। 2018 में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 5 विकेट और इंग्लैंड को 3 विकेट से हराया, यही नहीं 2019 में खेले गए आखिरी मुकाबले में यहां कीवियों ने भारत को 8 विकेट से शिकस्त दी थी।
सेकेंड इनिंग में जीत आसान
सीडेन पार्क का ओवरऑल रिकाॅर्ड देखें तो यहां बाद में बैटिंग करने वाली टीम को 18 बार जीत मिली है जबकि पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम सिर्फ 13 बार जीती। हालांकि इन आंकड़ों को बदलने में ज्यादा वक्त नहीं लगता। भारत बनाम न्यूजीलैंड टी-20 सीरीज में कई रिकाॅर्ड को टूटते देखा है। विराट सेना इस बार उन मैदानों में जीत हासिल कर रही, जहां पहले कभी नहीं जीते। ऐसे में कोहली एंड टीम की मौजूदा फाॅर्म को देखते हुए सीडेन पार्क का रिकाॅर्ड शायद टूट जाए।
यहां 4 बार बना 300 प्लस स्कोर
हैमिल्टन का सीडेन पार्क बल्लेबाजों का काफी मददगार होता है मगर पहले बैटिंग करते हुए। यहां कुल चार बार 300 प्लस स्कोर बना है जिसमें तीन बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने बनाया। इस मैदान का हाईएस्ट वनडे स्कोर 363 रन है जो वेस्टइंडीज ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 2014 में बनाया था। इसके अलावा कीवियों को हाईएस्ट टोटल 350 रन है जो उन्होंने 2007 में कंगारुओं के खिलाफ बनाया था। यहां भारत को सबसे बड़ा स्कोर 278 रन है जो 2014 में बनाया गया था।
सिर्फ दो भारतीयों ने लगाया है शतक
न्यूजीलैंड के इस सीडेन पार्क में वनडे में कुल 19 बल्लेबाजों ने शतक लगाया है जिसमें दो भारतीय भी शामिल है। भारत की तरफ से वीरेंद्र सहवाग ने 2009 में और शिखर धवन ने 2015 वर्ल्डकप में आयरलैंड के खिलाफ शानदार शतक ठोंका था। वैसे इस मैदान का हाईएस्ट इंडिविजुअल स्कोर मैथ्यू हेडेन के नाम है। इस पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने साल 2007 में 181 रन की नाबाद पारी खेली थी।
Cricket News inextlive from Cricket News Desk