कानपुर। India vs New Zealand 1st ODI Highlights न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला बुधवार को हैमिल्टन में खेला गया। वैसे तो यह मैच मेजबान कीवी की 4 विकेट से जीत को लेकर चर्चा में है। मगर इस मैच में एक रिकाॅर्ड ऐसा भी बना, जो क्रिकेट जगत में कभी-कभार ही देखने को मिलता है। इस मुकाबले में भारत और न्यूजीलैंड दोनों टीमों की तरफ से नंबर 4 के बल्लेबाज ने शतक लगाया और वनडे क्रिकेट में यह तीसरा मौका है जब दो टीमों के चौथे क्रम के बैट्समैन ने सेंचुरी जमाई।
अय्यर और टेलर ने किया कारनामा
हैमिल्टन वनडे में भारत ने पहले खेलते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 347 रन बनाए। इसमें सबसे बड़ा योगदान श्रेयस अय्यर का रहा। दाएं हाथ के बल्लेबाज अय्यर ने 103 रन बनाए। यह उनके करियर का पहला शतक था हालांकि वह टीम को जीत नहीं दिला सके। इसी मैच में न्यूजीलैंड की तरफ से कीवी बल्लेबाज राॅस टेलर ने नाबाद 109 रन की पारी खेली और टीम को जीत दिलाई। बता दें इस मुकाबले में अय्यर और टेलर ने चौथे नंबर पर आकर शतक लगाया।
साल 2017 में भी हुआ था ऐसा
हैमिल्टन वनडे से पहले साल 2017 में यह कारनामा भारत बनाम इंग्लैंड मैच में भी हुआ था। ये मैच कटक में खेला गया था जिसमें भारत की तरफ से युवराज सिंह ने चौथे नंबर पर आकर 150 रन बनाए। वहीं इंग्लैंड की तरफ से इयाॅन मोर्गन ने 102 रन की पारी खेली थी। हालांकि ये मुकाबला भारत जीत गया था और युवराज ने कमबैक करते हुए शानदार शतक ठोंका था।
पहली बार 2007 में हुआ था
वनडे में चौथे क्रम में बल्लेबाजी करते हुए दोनों टीमों के बल्लेबाजों ने पहली बार साल 2007 में शतक लगाया था। ये मुकाबला जिंबाब्वे बनाम साउथ अफ्रीका के बीच खेला गया था। हरारे में आयोजित इस मैच में अफ्रीका की तरफ से एबी डिविलियर्स ने 107 रन की पारी खेली थी और जिंबाब्वे के तदेंदा टायबू ने भी 107 रन बनाए थे।
Cricket News inextlive from Cricket News Desk