कानपुर। India vs New Zealand 1st ODI भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला हैमिल्टन में खेला गया। भारत ये मुकाबला 4 विकेट से हार गया। यह वो मैदान था जहां भारत को वनडे में आज तक सिर्फ एक जीत मिली, बाकी हमेशा हारे हैं। इस बार कप्तान विराट कोहली भी यह रिकाॅर्ड नहीं तोड़ पाए। हैमिल्टन के सीडेन पार्क में भारत ने कुल 7 वनडे खेले हैं जिसमें एक को छोड़ सभी में हार मिली। इस लिस्ट में अब विराट कोहली का भी नाम जुड़ गया। बता दें पिछले दौरे पर भी भारत यहां वनडे हार गया था। आइए देखें हैमिल्टन में कौन-कौन भारतीय कप्तान हारा है।
साल 2019 में 8 विकेट से हारे
हैमिल्टन के सीडेन पार्क में भारत ने इससे पहले साल 2019 में रोहित शर्मा की कप्तानी में मैच खेला था। पांच मैचों की सीरीज का यह चौथा मुकाबला था। जिसमें न्यूजीलैंड ने टाॅस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया और पूरी भारतीय टीम 92 रन पर सिमट गई। इस मैदान पर भारत का यह अब तक का सबसे कम स्कोर है। जवाब में कीवियों ने दो विकेट खोकर 15वें ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया और 8 विकेट से मैच जीता।
साल 2014 में 7 विकेट से हारे
महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने 2014 में हैमिल्टन में वनडे खेला था। इस मैच में धोनी ने टाॅस जीतकर पहले बैटिंग का निर्णय लिया और भारत ने पांच विकेट खोकर 278 रन बनाए थे। उस मैच में रोहित और धोनी दोनों ने 79-79 रन की पारी खेली थी। हालांकि रवींद्र जडेजा ने भी निचले क्रम पर आकर 62 रन बनाए मगर टीम को जीत नहीं दिला पाए। जवाब में न्यूजीलैंड ने 3 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया था और भारत 7 विकेट से हार गया।
2014 में फिर हारे 15 रन से
साल 2014 में एमएस धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने हैमिल्टन के सीडेन पार्क में दो वनडे खेले थे। दूसरे मैच में न्यूजीलैंड ने पहले खेलते हुए सात विकेट के नुकसान पर 271 रन बनाए, हालांकि जवाब में भारत ने 9 विकेट पर 277 रन बना लिए थे। मगर डकवर्थ लुईस नियम के तहत मेजबान टीम को 15 रन से विजयी घोषित कर दिया गया।2009 में 84 रन से जीता मैच
भारत की हैमिल्टन में इकलौती जीत
भारत की हैमिल्टन में पहली जीत 2009 में आई थी तब कीवियों ने पहले खेलते हुए पांच विकेट के नुकसान पर 270 रन बनाए। इस मैच में टीम इंडिया की कमान माही के हाथों में थी। वर्षा प्रभावित इस मैच में भारत ने चेज करते हुए बिना विकेट खोए 201 रन बनाए और भारत को डकवर्थ लुईस नियम के तहत 84 रन से विजयी घोषित कर दिया गया। इसमें वीरेंद्र सहवाग ने शानदार शतक लगाया था।
2003 में 6 विकेट से मिली थी हार
पूर्व भारतीय क्रिकेटर सौरव गांगुली की कप्तानी में भारत ने 2003 में हैमिल्टन में वनडे खेला था। जिसमें भारत ने पहले खेलते हुए 122 रन बनाए जवाब में कीवी टीम ने चार विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। इस मैच में भारत की हार की बड़ी वजह खराब बल्लेबाजी रही थी। युवराज सिंह तब 33 रन बनाकर हाईएस्ट स्कोरर थे।
1981 में भारत पहली बार हारा था
हैमिल्टन के सीडेन पार्क में भारत को पहली हार 1981 में मिली थी। उस वक्त भारतीय टीम की कमान गुंडप्पा विश्वनाथ के हाथों में थी। इस मैच में न्यूजीलैंड ने पहले खेलते हुए आठ विकेट के नुकसान पर 210 रन बनाए। जवाब में पूरी भारतीय टीम 153 रन पर ऑलआउट हो गई।
Cricket News inextlive from Cricket News Desk