अर्जुन की गेंदों का सामना किया विराट ने
कानपुर। भारतीय क्रिकेट टीम के आयरलैंड दौरे की शुरुआत 27 जून को खेले जाने वाले पहले टी-20 से होगी। इसके एक दिन पहले टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों ने नेट में जमकर पसीना बहाया। खासतौर से कप्तान विराट कोहली ने आयरलैंड जैसी पिचों पर तेज गेंदबाजी आक्रमण से निपटने की खूब प्रैक्टिस की। नेट्स पर विराट को सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने अभ्यास कराया। 18 साल के अर्जुन बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं। विराट ने अर्जुन की गेंदों पर कई शॉट खेले, यही नहीं बाउंसर से निपटने के लिए भी विराट ने पूरी तैयारी कर ली है।
सामने आई तस्वीर
भारत की अंडर 19 टीम में शामिल किए गए अर्जुन अक्सर नेट में टीम इंडिया के बल्लेबाजों को अभ्यास कराते रहे हैं। इससे पहले बेंगलुरु में एक कैंप में इंडियन बल्लेबाजों ने अर्जुन की तेज रफ्तार वाली गेंदों का सामना किया था। बीसीसीआई ने अपने ऑफिशियल टि्वटर अकाउंट पर अर्जुन की कोच रवि शास्त्री के साथ कुछ तस्वीरें भी पोस्ट की हैं। इसमें शास्त्री युवा अर्जुन को कुछ टिप्स देते नजर आ रहे हैं। आपको बता दें कि अर्जुन 17 जुलाई से श्रीलंका दौरे पर गई भारत की अंडर 19 टीम में खेलेंगे।
विराट ने जिम में भी बहाया पसीना
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली एक लंबे ब्रेक के बाद वापस टीम में लौटे हैं। फिलहाल इस समय वह आयरलैंड में हैं। भारतीय टीम 23 जून को आयरलैंड रवाना हुई थी, यहां पहुंचते ही टीम के सभी खिलाड़ी प्रैक्टिस और वर्कआउट में व्यस्त हो गए। वहीं कोहली एक खास अंदाज में खुद को ट्रेनिंग दे रहे। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने सोमवार को अपने ऑफिशियल टि्वटर अकाउंट पर कुछ तस्वीरें पोस्ट की। इसमें जहां अन्य खिलाड़ी जिम में पसीना बहाते दिखे वहीं कोहली ट्रेड मिल पर मॉस्क लगाकर वर्कआउट कर रहे। पहली बार तो उन्हें पहचान पाना थोड़ा मुश्किल हुआ, मगर अपने नए अंदाज से विराट ने अपने फैंस को आश्चर्य में जरूर डाल दिया।
मास्क पहनकर विराट कोहली को करना पड़ा ये काम, सामने आई तस्वीर
सचिन को 1 रन पर आउट कर चर्चा में आया था ये गेंदबाज, नाम ऐसा की जबान लड़खड़ा जाए
Cricket News inextlive from Cricket News Desk