टीम में इन्हे मिली जगह
चयनकर्ताओं ने युवराज सिंह पर भरोसा दिखाते हुए टी20 और वनडे टीम में फिर से वापसी करने का मौका दिया है। वनडे टीम में शिखर धवन की वापसी हुई है। रणजी ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करने वाले ऋषभ पंत को टी20 में चुना गया है तो आशीष नेहरा भी चोट के बाद वापसी करने में सफल हुए हैं। चोट की वजह से न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज नहीं खेल पाने वाले लोकेश राहुल भी दोनों टीमों में जगह बनाने में कामयाब रहे हैं। सुरेश रैना को वनडे टीम में जगह नहीं मिल पाई है मगर टी20 में वह 15 सदस्यीय टीम में शामिल हैं। मनीष पांडे, केदार जाधव, जैसे युवा खिलाड़ी टीम में अपनी जगह बनाने में कामयाब हुए हैं। इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम के चयन के लिए आयोजित बैठक में देरी हुई।
3 साल बाद हुई टीम में युवराज की वापसी,ऋषभ को भी मिला मौका
ऋषभ पंत को टी20 में जगह
टी20 में खेल कर ऋषभ इंडियन टीम में अपना डेब्यू करेंगे। ऋषभ पंत ने अंडर-19 विश्व कप में सबसे तेज अर्धशतक जमाया था। अंडर-19 विश्व कप में शानदार प्रदर्शन का ईनाम उन्हें आईपीएल में चयन के रूप में मिला। उन्होंने अपने अंडर-19 कोच राहुल द्रविड़ की देखरेख में अपने खेल को काफी सुधारा। आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स की ओर से खेलते हुए पंत ने ठीक ठाक प्रदर्शन किया। मगर इस युवा बल्लेबाज ने असली कमाल दिखाया रणजी ट्रॉफी 2016-17 में। पंत ने अपना पहला रणजी सेशन खेलते हुए 8 मैचों की 12 पारियों में 972 रन बनाये। रणजी ट्रॉफी के अपने 8 मैचों में पंत ने 4 शतक और 2 अर्धशतक भी जमाए। जिसके बाद वो सिलेक्टर्स की नजरों में आगए थे।
3 साल बाद हुई टीम में युवराज की वापसी,ऋषभ को भी मिला मौका
भारत वनडे टीम
लोकेश राहुल, शिखर धवन, विराट कोहली(कप्तान), महेन्द्र सिंह धोनी(विकेटकीपर), मनीष पांडे, केदार जाधव, युवराज सिंह, अजिंक्य रहाणे, हार्दिक पांड्या, रविचन्द्रन अश्विन, रवीन्द्र जडेजा, अमित मिश्रा, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव।
3 साल बाद हुई टीम में युवराज की वापसी,ऋषभ को भी मिला मौका
भारत टी20 टीम
लोकेश राहुल, मंदीप सिंह, विराट कोहली(कप्तान), महेन्द्र सिंह धोनी(विकेटकीपर), युवराज सिंह, सुरेश रैना, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रविचन्द्रन अश्विन, रवीन्द्र जडेजा, यजुवेन्द्र चहल, मनीष पांडे, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, आशीष नेहरा।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk