लगातार दो मैच हारने से सीरीज भी पड़ी गंवानी
कानपुर। भारत और इंग्लैंड के बीच हेडिंग्ले में तीन वनडे मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला गया। इस मैच में इंग्लैंड ने जो रूट और मॉर्गन की शानदार बल्लेबाजी के दम पर भारत को आठ विकेट से हराकर तीन वनडे मैचों की सीरीज 2-1 से जीत ली। आखिरी वनडे में इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया। भारत ने पहले बल्लेबाज़ी करते 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 256 रन बनाए। इंग्लैंड को जीत के लिए 257 रन का लक्ष्य मिला था जिसे मेजबान टीम ने 8 विकेट शेष रहते 44.3 ओवर में हासिल कर लिया। इंग्लैंड की तरफ से रूट 100 रन जबकि मॉर्गन 88 रन बनाकर नाबाद रहे। मेजबान टीम ने 44.3 ओवर में 2 विकेट पर 260 रन बनाए।
इस बार कप्तानी में लगा दाग
इसे बदकिस्मती कहें या कुछ और भारतीय कप्तान विराट कोहली के लिए इंग्लैंड दौरा कभी भी यादगार नहीं रहा है। बतौर कप्तान कोहली की इंग्लैंड में यह पहली वनडे सीरीज थी और उसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा। अभी तक इंग्लैंड में विराट की खराब बल्लेबाजी की चर्चा होती थी मगर इस बार उनकी कप्तानी में भी दाग लग गया। ईएसपीएन क्रिकइन्फो के डेटा के मुताबिक भारत पिछली 9 सीरीज में अजेय रहा था मगर इंग्लैंड आकर यह रिकॉर्ड भी टूट गया। इयोन मोर्गन की कप्तानी में इंग्लिश टीम ने पहले लॉर्ड्स और फिर लीड्स में लगातार दो वनडे में भारत को हराकर कोहली का रिकॉर्ड खराब कर दिया।
चार साल पहले बैटिंग की थी खराब
मौजूदा सीरीज में जहां विराट की कप्तानी पर दाग लगा तो चार साल पहले उनकी बल्लेबाजी पर सवाल खड़े हुए थे। क्रिकइन्फो के डेटा के मुताबिक, एमएस धोनी की कप्तानी में विराट चार साल पहले यूके टूर पर आए थे, तब भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज खेली गई थी। मेहमान भारत ने यह सीरीज 3-1 से अपने नाम की मगर विराट की परफॉर्मेंस खराब रही। पूरी सीरीज में कोहली के बल्ले से कुल 54 रन निकले। सीरीज के पहले ही मैच में वह जीरो पर आउट हो गए थे। इस बार कोहली ने अपनी बल्लेबाजी में सुधार किया और तीन वनडे मैचों में कुल 191 रन बनाए। पहले मैच में 75, दूसरे में 45 और तीसरे में 71 बनाए, हालांकि वनडे में 35 शतक ठोक चुके विराट इंग्लैंड में अभी कोई शतक नहीं लगा पाए हैं।
इस साल कुल 36 रन बनाकर इंग्लैंड खेलने जा रहे कोहली, वहां कैसे बनाएंगे रन?
पहले मैच में विराट ने बनाए 'जीरो', कहीं 4 साल पहले की तरह फिर न हो जाए बदनाम
Cricket News inextlive from Cricket News Desk