कानपुर। आईसीसी क्रिेकट वर्ल्डकप 2019 में भारत बनाम इंग्लैंड के बीच टूर्नामेंट का 38वां मुकाबला रविवार को खेला जाएगा। दोनों टीमें इस मैच के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। विराट कोहली की टीम मौजूदा वर्ल्डकप में अजेय रही है। ऐसे में इंग्लैंड के लिए भारत को हराना किसी बड़ी चुनौती से कम नहीं। इंग्लिश टीम का इस टूर्नामेंट में आगाज अच्छा रहा था मगर पिछले कुछ मैचों में टीम को हार का मुंह देखना पड़ा। रविवार को जब दोनों टीमों के कप्तान टाॅस के लिए आएंगे, उनकी निगाहें पिच पर जरूर होंगी।
स्पिनर की मददगार है यहां की पिच
बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर टाॅस जीतने वाला कप्तान फायदे में रहेगा। जो भी टाॅस जीतेगा वह पहले गेंदबाजी करना चाहेगा क्योंकि यहां की पिच सपिन गेंदबाजों की काफी मददगार है। ऐसे में भारतीय फैंस चाहेंगे कि विराट कोहली ही टाॅस के बाॅस बने।
260-270 का स्कोर होगा पेचीदा
इंग्लैंड में जैसे वर्ल्डकप आगे बढ़ता गया यहां की पिचें धीमी होती गईं। यही वजह है कि पिछले कुछ मैच हाई स्कोरिंग नहीं रहे। ऐसे में एजबेस्टन में भी दर्शकों को 300 या उससे ज्यादा बड़े स्कोर देखने को नहीं मिलेंगे। यहां पर किसी टीम ने पहले खेलते हुए 260 या 270 बना दिए तो इसे चेज करना मुश्किल काम रहेगा।
लक्ष्य का पीछा करते हुए मिलती है जीत
इस मैदान का पिछला रिकाॅर्ड देखें तो यहां लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम इस टूर्नामेंट में दो बार जीती है। भारतीय बल्लेबाजी क्रम को देखते हुए टीम इंडिया बड़े से बड़े स्कोर को भी चेज कर सकती है। शिखर धवन के चोटिल हो जाने के बावजूद भारत के पास रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल और एमएस धोनी जैसे बल्लेबाज हैं। वही आखिर में हार्दिक पांड्या आसानी से बड़े-बड़े छक्के लगा सकते हैं।
ICC World Cup 2019 Ind vs Eng Live Streaming Online: जानें मोबाइल पर कैसे देख सकते हैं लाइव मैच
टीम इंडिया
विराट कोहली (कप्तान), जसप्रीत बुमराह, यज़ुवेंद्र चहल, एमएस धोनी (विकेटकीपर), रविंद्र जड़ेजा, केदार जाधव, दिनेश कार्तिक, भुवनेश्वर कुमार, हार्दिक पांड्या, केएल राहुल, मोहम्मद शमी, विजय शंकर, रोहित शर्मा, कुलदीप यादव।
टीम इंग्लैंड
इयोन मॉर्गन (कप्तान), मोइन अली, जोफ्रा आर्चर, जोनी बेयरेस्टो, जोस बटलर(विकेटकीपर), टॉम करन, लियाम डॉसन, लियाम प्लंकेट, आदिल राशिद, जो रूट, जेसन रॉय, बेन स्टोक्स, जेम्स विंस, क्रिस वोक्स, मार्क वुड।
Cricket News inextlive from Cricket News Desk