धवन और पांड्या का ये डांस देखा क्या
कानपुर। टीम इंडिया के इंग्लैंड दौरे की शुरुआत 3 जुलाई से होनी है। भारत मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेलेगा, जिसका पहला मैच मंगलवार को ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जाएगा। वैसे भारतीय टीम इस मैच से पहले जी-जान से प्रैक्टिस में जुटी है मगर टीम के दो खिलाड़ी ऐसे हैं जो फिलहाल मौज-मस्ती में डूबे हैं। हम बात कर रहे हैं टीम इंडिया के गब्बर यानी शिखर धवन और कुंग-फू पांड्या यानी हार्दिक पांड्या की। इन दोनों को इंग्लैंड के एक बाथरूम में डांस करते पकड़ा गया। पांड्या ने खुद अपने अफिशल टि्वटर अकाउंट पर यह वीडियो पोस्ट किया है।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
हार्दिक ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'मैं और जट्ट (धवन) एक्शन में पकड़े गए। हमें डांस करना और गाना बहुत पसंद है।' इस वीडियो में पांड्या ने धवन को भी टैग किया है। वीडियो में धवन और हार्दिक बॉथरूम में लगे शीशे के सामने डांस कर रहे हैं, जबकि कोई दूसरा सदस्य उनका पीछे से वीडियो बना रहा है। पहले दोनों खिलाड़ी जमकर डांस दिखाते हैं फिर गाना खत्म होते ही एक-दूसरे से हाथ मिलाते हैं।

आयरलैंड में भी की थी मस्ती
कुछ दिनों पहले जब टीम इंडिया आयरलैंड दौरे पर थी तब भी वहां भारतीय खिलाडियों ने काफी मस्ती की थी। विराट कोहली ने अपने अफिशल इंस्टागाम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की थी। जिसमें उनके साथ शिखर धवन, केएल राहुल और हार्दिक पांड्या हैं। ये सभी समंदर किनारे बैठे हैं। आयरलैंड में फिलहाल ठंड पड़ रही है। ऐसे में ये सभी भारतीय खिलाड़ी धूप का आनंद ले रहे। कोहली ने कैप्शन भी लिखा, 'डबलिन में धूप में खूबसूरत दिन'।

अंग्रेज हो जाए सावधान! टी-20 में भारत की ये हैं 5 बड़ी जीत, एक बार इंग्लैंड को भी पटका

इस साल कुल 36 रन बनाकर इंग्लैंड खेलने जा रहे कोहली, वहां कैसे बनाएंगे रन?

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk