कानपुर। आईसीसी वुमेंस टी-20 वर्ल्डकप का फाइनल मैच रविवार को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। वैसे यह ऑस्ट्रेलियाई टीम का घरेलू मैदान हो मगर यहां जीत के झंडे टीम इंडिया ने गाड़े हैं। इससे पहले यहां भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया महिला टीमों के बीच एक बार टी-20 मैच खेला गया था जिसमें भारत को जीत मिली थी। यही नहीं टीम इंडिया इस टूर्नामेंट में अभी तक अजेय रही है, ऐसे में मेजबान कंगारुओं को फाइनल में खिताब हासिल कर पाना आसान न होगा।
भारत का यहां अजेय रिकॉर्ड
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने साल 2016 में एमसीजी मैदान पर एक टी-20 मैच खेला था। उस वक्त टीम इंडिया की कप्तान मिताली राज थी और उनके सामने थी लेनिंग की अगुआई वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम। खैर टॉस हुआ और भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पहले बैटिंग करने का न्यौता दिया। अभी थोड़ी देर खेल हुआ ही था कि बारिश आ गई और मैच 18-18 ओवर का कर दिया गया। मेजाबनों ने निर्धारित ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 125 रन बनाए। अब भारत को जीत के लिए 126 रन की जरूरत थी। भारतीय टीम बैटिंग करने मैदान में आती, उससे पहले फिर बारिश शुरु हो गई और भारत को 10 ओवर में जीत के लिए 66 रन का लक्ष्य मिला।
चार साल पहले जीता था मैच
डकवर्थ लुईस द्वारा मिले 66 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने जबरदस्त शुरुआत की। भारत की तरफ से मिताली राज और स्मृति मंधाना ओपनिंग में आईं और दोनों ने पूरा मैच अकेले खेल डाला। इस जोड़ी ने 9.1 ओवर में ही 69 रन बनाकर भारत को जीत दिला दी। इस पारी में ओपनर्स मिताली ने 37 और मंधाना ने 22 रन की नाबाद पारी खेली और भारत 10 विकेट से जीत गया। यह मेलबर्न में भारत की पहली और इकलौती टी-20 जीत है। इसके बाद टीम इंडिया को यहां कोई टी20 खेलने का मौका नहीं मिला। अब चार साल बाद भारतीय टीम यहां दोबारा खेलने उतरेगी, वो भी वर्ल्डकप फाइनल में।
ऑस्ट्रेलिया का इस टूर्नामेंट में प्रदर्शन -
साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 रन से जीत
न्यूजीलैंड के खिलाफ चार रन से जीत
बांग्लादेश के खिलाफ 86 रन से जीत
श्रीलंका के अगेंस्ट 5 विकेट से जीत
भारत के खिलाफ 17 रन से हार
भारत का इस टूर्नामेंट में प्रदर्शन -
श्रीलंका के खिलाफ सात विकेट से जीत
न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन रन से जीत
बांग्लादेश के अगेंस्ट 18 रन से जीत
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 17 रन से जीत
Cricket News inextlive from Cricket News Desk