कानपुर। भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा टेस्ट मेलबर्न के एमसीजी पर 26 दिसंबर से खेला जा रहा। इस मैच में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। पुजारा के शतक और मयंक और कोहली के अर्धशतक की बदौलत भारत मजबूत स्थिति में पहुंच गया। विराट 82 रन बनाकर आउट हुए। यह अर्धशतकीय पारी खेलते ही कोहली ने 16 साल पुराना राहुल द्रविड़ का रिकाॅर्ड तोड़ दिया। विराट अब एक साल में विदेशी धरती पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए। क्रिकइन्फो पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, कोहली के नाम 2018 में 1138 रन दर्ज हो गए। इससे पहले यह रिकाॅर्ड टीम इंडिया की दीवार कहे जाने पूर्व भारतीय क्रिकेटर राहुल द्रविड़ के नाम था जिन्होंने 2002 में 1137 रन बनाए थे।
शतक से चूके विराट
बाॅक्सिंग डे टेस्ट में विराट शतक बनाने से चूक गए। कोहली ने इस मैच में 204 गेंदों पर 82 रन बनाए। दूसरे दिन बैटिंग करने आए विराट कमर दर्द से परेशान थे। ऐसे में उन्होंने रन भागने की बजाए चौके लगाने शुरु कर दिए। मिचेल स्टाॅर्क के एक ओवर में विराट ने लगातार दो गेंदों पर दो चौके लगाए। स्टाॅर्क ने तीसरी गेंद काफी शाॅर्ट डाली, विराट अपर कट लगाकर छक्का लगाना चाह रहे थे मगर बाउंड्री लाइन पर एरोन फिंच ने उनका कैच लपक लिया। विराट को इस तरह से आउट होते कभी नहीं देखा जाता, खासतौर से टेस्ट क्रिकेट में कोहली ऐसे शाॅट नहीं लगाते। मगर स्टाॅर्क ने उन्हें अपने जाल में फंसाकर 82 रन पर पवेलियन भेज दिया। इसी के साथ विराट एक टेस्ट शतक से चूक गए।
सहवाग ने खेली विस्फोटक पारी
मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा बनाया गया सर्वश्रेष्ठ टेस्ट स्कोर 195 रन है। यह रिकाॅर्ड पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग के नाम है। वीरू ने 2003 में कंगारुओं के खिलाफ शानदार शतकीय पारी खेली थी। हालांकि सहवाग की इस पारी पर पोंटिंग का दोहरा शतक भारी पड़ गया और भारत यह मैच 9 विकेट से हार गया।
जब एक गेंद पर दो भारतीय बल्लेबाज हुए 'आउट', मेलबर्न में खेले गए ये 10 मैच हमेशा किए जाते हैं याद
73 हजार लोग देख रहे IndvsAus बाॅक्सिंग डे टेस्ट, भारत का एक टेस्ट मैच जिसमें आए थे 1 लाख दर्शक
Cricket News inextlive from Cricket News Desk