कानपुर। भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच दो मैचों की टी-20 सीरीज का दूसरा और आखिरी मैच मेहमान ऑस्ट्रेलिया ने सात विकेट से जीत लिया। बुधवार को बंगलुरु में खेले गए इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी की। विराट एंड टीम ने निर्धारित 20 ओवर के नुकसान पर 190 रन बनाए। जवाब में कंगारू टीम ने मैक्सवेल के विस्फोटक शतक की बदौलत ये मैच सात विकेट से जीत लिया। इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने क्लीन स्वीप करते हुए सीरीज 2-0 से अपने नाम की। बता दें टी-20 क्रिकेट इतिहास में यह तीसरा मौका है जब भारत का पूरी तरह से सफाया हुआ।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 0-2 से हार
भारत दौरे पर आई कंगारू टीम ने विराट एंड टीम को टी-20 सीरीज में मात देकर बड़ी जीत हासिल कर ली है। दो मैचों की सीरीज में कंगारुओं ने भारत को कोई मैच नहीं जीतने दिया। ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने हर क्षेत्र में भारत से बेहतर प्रदर्शन किया। पहले मैच में भारत को जहां तीन विकेट से हार मिली वहीं दूसरे में सात विकेट से मैच गंवाया।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ 0-2 से हार
ऑस्ट्रेलिया से पहले भारत का टी-20 में सफाया करने वाली टीम साउथ अफ्रीका है। साल 2015 में प्रोटीज भारत दौरे पर थे, तब भारत-साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेली गई। पहला मैच तो रद हो गया था, मगर बाकी दो मैचों में अफ्रीका ने भारत को करारी शिकस्त दी। भारत ने पहला मैच छह विकेट से गंवाया तो दूसरे में सात विकेट से हार मिली थी। उस वक्त टीम इंडिया के कप्तान एमएस धोनी थे।
न्यूजीलैंड के खिलाफ 0-2 से हार
टी-20 इंटरनेशनल में भारत को पहला मैच हराने वाली टीम न्यूजीलैंड है और कीवियों ने ही पहली बार भारत को क्लीन स्वीप किया था। साल 2009 में भारतीय टीम न्यूजीलैंड दौरे पर थी। तब कीवियों ने धोनी एंड टीम का 0-2 से सफाया किया था।
Ind vs Aus : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हारकर भारत ने बनाए ये 5 शर्मनाक रिकाॅर्ड
जब क्रिकेट मैदान पर हुई भारत-पाकिस्तान क्रिकेटरों की लड़ाई
Cricket News inextlive from Cricket News Desk