टीम इंडिया 189 रन पर
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर नाथन लियोन ने एक शानदार रिकॉर्ड बनाया। पूरी टीम 189 रन बनाकर पवेलियन लौट गई। मैच का पहले दिन भारत की ओर से सबसे बड़ा स्कोर 90 रन लोकेश राहुल का रहा। नाथन लियोन ने टीम इंडिया के दूसरे और अपने पहले विकेट पुजारा (17) को निशाने पर लिया। इसके बाद कप्तान विराट कोहली (12), अजिंक्य रहाणे (17), अश्विन (7), साहा (1), जडेजा (3) ईशांत शर्मा (0) के बाद राहुल (90) को चलता कर दिया। जिससे टीम इंडिया 189 रन पर सिमट गई।
लगातार तीसरी बार 200 रन
हालांकि भारतीय मौजूदा श्रृंखला की तीन पारियों में लगातार तीसरी बार 200 रन के आंकड़े को भी छूने में नाकाम रही। टीम ने पुणे में पहले टेस्ट में 333 रन की हार का सामना किया था। इस दौरान दोनों पारियों में भारतीय टीम ने क्रमश: 105 और 107 रन बनाए थे। सबसे खास बात इस मैच में यह देखने को मिली अभिनव मुकुंद, उमेश यादव, इशांत शर्मा जैसे क्रिकेटर तो अपना खाता भी नहीं खोल पाए। वहीं नाथन लियोन ने भारत के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करके एक सर्वश्रेठ व सफल गेंदबाज का गौरव प्राप्त किया है। नाथन लियोन अब तक भारत के खिलाफ 12 मैचों में 58 विकेट ले चुके हैं।
चार बार पांच विकेट लिए
इसके अलावा लियोन ने भारत के खिलाफ अब तक चार बार पांच विकेट लिए हैं। वहीं यह एक बार 10 विकेट भी हासिल कर चुके हैं। नाथन लियोन के बाद इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर ब्रेट ली हैं। ली ने अब तक 12 मैचों में 53 विकेट अपने नाम किए। ब्रेट ली ने दो बार पांच विकेट लेने का कारनामा अपने नाम किया है। वहीं इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर रिकी बनॉड हैं। बनॉड ने 8 मैचों में 52 विकेट हासिल किया है। इसके अलावा इन्होंने पांच विकेट पांच बार और एक बार दस विकेट भी लिया है। वहीं लियोन भारत में टेस्ट मैच के पहले दिन 8 विकेट लेने वाले पहले विदेशी गेंदबाज बन गए हैं।
5-5 बार आउट कर चुके
नाथन लियोन से पहले एंडी रॉबर्ट्स ने पहले दिन 7/64 हासिल किए थे। नाथन लियोन के बाद बेंगलुरू में पांच या इससे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज की लिस्ट में पांचवे नंबर पर शामिल हो गए। इसमें पहले नंबर पर इकबाल कासिम (5/48) दूसरे नंबर पर तौसीफ अहमद (5/54) तीसरे पर गेंदबाज निकी बोज (5/83) और चौथे पर दानिश कनेरिया (5/127) हैं। वहीं लगता है कि लियोन कप्तान विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे जैसे दिग्गजों के लिए तो जैसे मुसीबत ही बन चुके हैं। अभी तक नाथन लियोन इन्हें 5-5 बार आउट कर चुके हैं।
Cricket News inextlive from Cricket News Desk
Cricket News inextlive from Cricket News Desk