कानपुर। भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा टेस्ट पर्थ में खेला जा रहा। ऑस्ट्रेलियाई टीम पहली पारी में 326 रन ही बना सकी। दूसरे दिन भारतीय टीम जब पहली पारी खेलने आई तो भारत को शुरुआती झटका मुरली विजय के रूप में लगा। विजय बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। वहीं उनके साथी ओपनर केएल राहुल भी कुछ देर बाद 2 रन बनाकर चलते बने। केएल राहुल को टेस्ट में काफी समय से मौका मिल रहा है मगर वह लगातार फ्लाॅप होते जा रहे। राहुल का पिछला टेस्ट रिकाॅर्ड देखें तो उन्होंने बल्ले से काफी निराश किया।
राहुल का पिछली छह पारियों में ऐसा रहा स्कोर
क्रिकइन्फो पर मौजूद डेटा के मुताबिक, राहुल ने पिछली छह टेस्ट पारियों में कुल 85 रन बनाए हैं। जिसमें उन्होंने पारी में 2, 44, 2, 33, 4, 0 रन बनाए। हालांकि राहुल का पिछला टेस्ट शतक इंग्लैंड के खिलाफ आया था, जब उन्होंने ओवल में 149 रन की पारी खेली थी। राहुल ने अपने चार साल के टेस्ट करियर में कुल 32 टेस्ट खेले जिसमें उन्होंने 37.13 की औसत से कुल 1894 रन बनाए। इस दौरान राहुल के बल्ले से 5 शतक और 11 अर्धशतक निकले। यही नहीं टेस्ट में राहुल का हाईएस्ट स्कोर 199 रन है जो उन्होंने इंग्लैंड के विरुद्घ 2016 में खेला था।
मौजूदा सीरीज में छाए पुजारा
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में फिलहाल जिस खिलाड़ी का बल्ला सबसे ज्यादा चल रहा वो भारतीय मध्यक्रम बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा हैंं। पुजारा इस सीरीज में फिलहाल सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। पुजारा ने तीन पारियों में अब तक 217 रन बना दिए हैं, खबर लिखे जाने तक वह पर्थ टेस्ट की पहली पारी में 23 रन पर नाबाद खेल रहे हैं। वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम की बात करें तो मेजबान बल्लेबाजों में अभी तक सबसे ज्यादा रन ट्रेविस हेड ने बनाए, उनके बल्ले से तीन पारियों में 144 रन निकले हैं।Ind vs Aus : यह धुरंधर कंगारु बल्लेबाज भारत के खिलाफ 205 गेंदों पर लगा पाया 1 चौका
जानें क्या होती है 'ड्राॅप इन' पिच, जिस पर खेला जा रहा भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैच
Cricket News inextlive from Cricket News Desk