अच्छे प्रदर्शन की कोशिश:
स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने हाल ही में एक साक्षात्कार दिया। जिसमें उन्होंने भारत के पूर्व भारतीय टेस्ट कप्तान, महान स्पिनर और मौजूदा भारतीय कोच अनिल कुंबले का नाम लिया। उनका कहना है कि ऑस्ट्रेलिया और इंडिया की इस 20 दिन की सीरीज के लिए उन्होंने खास तैयार कर ली है। वह इस टेस्ट सीरीज में काफी अच्छा प्रदर्शन करने की कोशिश में है। इस दौरान उनका कहना है कि ये तो वक्त बताएगा कि क्या होगा। वह कैसा खेलेंगे, लेकिन हां वह अनिल कुंबले के विकेट लेने वाले रिकॉर्ड का पीछा जरूर करेंगे।
एक बड़ी कामयाबी होगी:
अनिल कुंबले भारत के ऐसे में क्रिकेटर हैं जिन्होंने क्रिकेट के इतिहास में 8 बार 10 विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया है। ऐसे में अश्िवन बस इस रिकॉर्ड से कुछ ही पीछे हैं। अश्विन 7 बार इस सफलता को हासिल कर चुके हैं। उनका कहना है कि अगर ऑस्ट्रेलिया की सीरीज में वह 10 विकेट लेते हैं तो वह अनिल कुंबले के बराबर पहुंच जाएंगे। यह उनकी एक बड़ी कामयाबी होगी। अनिल कुंबले ने अब तक 132 मैचों में 619 विकेट लिए हैं। जब कि क्रिकेटर रविचंद्रन ने 45 मैचों में 254 विकेट लिए हैं।
कूल तरीके से जवाब:
वहीं अश्विन श्रीलंका के स्पिन दिग्गज मुथैया मुरलीधरन के टेस्ट क्रिकेट में 800 विकेट के रिकॉर्ड को एक बड़ा टास्क मानते हैं। हालांकि वह इसके लिए भी खुद को आगे लाएंगे। वहीं अपने साक्षात्कार में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के ओपनर डेविड वार्नर के बयान पर भी अपनी राय रखी। वार्नर का कहना है कि अश्विन जैसे खिलाड़ियों का वह पूरा सम्मान करते हैं। एक बल्लेबाज की तरह वह अनुशासित होकर खेलेंगे, लेकिन उन्होंने अश्विन के लिए एक खास रणनीति बनायी है। इस पर क्रिकेटर रविचंद्रन ने काफी कूल तरीके से जवाब दिया।
कोई प्लान नहीं किया:
अश्विन ने कोई खास रणनीति नहीं बनाई है। यह टेस्ट किक्रेट है न कि टी20 और वनडे हैं। जहां पर आप एक प्लान के साथ आसानी से मैदान पर उतर जाते हैं और सफलता भी हासिल करते हैं। जबकि टेस्ट सीरीज में एसा कुछ नहीं है। इस दौरान उन्होंने कपिल देव के रिकॉर्डों का भी जिक्र किया। कपिल ने 131 टेस्ट में 23 बार पांच या इससे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया है। जब कि अब अश्विन ने 43वें टेस्ट में ही 24 बार पांच या इससे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया है। वहीं हरभजन ने 103 टेस्ट में 25 बार पांच या इससे ज्यादा विकेट लिए हैं। वहीं अनिल कुंबले ने 132 टेस्ट में 35 बार पांच विकेट लेने का रिकॉड बनाया है।
Cricket News inextlive from Cricket News Desk
Cricket News inextlive from Cricket News Desk