भारत का रहा है दबदबा :
टी-20 मैचों की बात की जाए तो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हमेशा ही भारत का पलड़ा भारी रहा है। दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 13 टी-20 मैच खेले गए हैं। जिसमें कि 9 भारत की झोली में आए जबकि 4 में ऑस्ट्रेलिया को जीत मिली। एम एस धोनी की कप्तानी हो या फिर विराट कोहली की, कंगारुओं का दम निकालने में भारतीय शेर कभी पीछे नहीं हटे।
पिछले चार सालों से नहीं हारे :
भारत पिछले चार सालों से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक भी टी-20 मैच नहीं हारा है। आखिरी बाद सितंबर 2012 में कंगारुओं को जीत मिली थी। उसके बाद से अब तक दोनों देशों के बीच 6 टी-20 मैच खेले जा चुके हैं और प्रत्येक बार जीत भारत को मिली।
घरेलू मैदान पर अजेय है भारत :
घरेलू मैदान पर खेले गए मैचों की बात करें तो यहां भारत का रिकॉर्ड शतप्रतिशत रहा है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच भारत में कुल 3 टी-20 मैच खेले गए हैं जिसमें कि हर बार जीत भारत की झोली में आई।
सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज :
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज कप्तान विराट कोहली हैं। कोहली ने 9 मैचों में 401 रन बनाए जिसमें कि उनका सर्वाधिक व्यक्ितगत स्कोर 90 रन है।
सबसे ज्यादा विकेट :
कंगारुओं को अपनी गेंदबाजी से जिसने सबसे ज्यादा परेशान किया है, वो हैं आर अश्विन। अश्विन ने अपनी फिरकी में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को खूब नचाया। अश्विन ने कंगारुओं के खिलाफ 9 मैच खेले जिसमें कि उनके खाते में 10 विकेट आए हैं।
Cricket News inextlive from Cricket News Desk
Interesting News inextlive from Interesting News Desk