कानपुर। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में 0-1 से पिछड़ने के बाद टीम इंडिया के लिए एडीलेड में खेला जाने वाला दूसरा मैच काफी महत्वपूर्ण हो गया। विराट सेना के लिए यह मैच करो या मरो वाला है। ऐसे में भारतीय कप्तान एडीलेड वनडे को जीतने की हरसंभव कोशिश करेंगे, हालांकि यह उनके लिए आसान नहीं रहने वाला। भारत का पिछला रिकाॅर्ड देखें तो ये काफी निराशाजनक है। क्रिकइन्फो पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, भारत ने एडीलेड ओवल में कुल पांच वनडे खेले जिसमें चार में उन्हें हार मिली जबकि एक मैच में जीत मिली।

सालपरिणाम
198636 रन से हार
19916 विकेट से हार
2000152 रन से हार
200850 रन से हार
20124 विकेट से जीत

धोनी ने दिलाई थी इकलौती जीत

एडीलेड ओवल पर भारत को वनडे खेलते हुए 33 साल हो गए। इन सालों में कई भारतीय कप्तान यहां आए और खेले, मगर धोनी को छोड़ सभी को निराशा हाथ लगी। पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी की कप्तानी में भारत ने एडीलेड में इकलौता मैच 2012 में जीता था। मेजबान कंगारुओं ने इस मैच में पहले खेलते हुए 269 रन बनाए थे। जवाब में गौतम गंभीर की शानदार 92 रन की पारी की बदौलत भारत ने यह मैच चार विकेट से जीत लिया था।

ind vs aus वनडे : एडीलेड में भारत का प्रदर्शन सबसे खराब,यहां किसी भारतीय ने नहीं लगाया शतक

किसी भारतीय ने नहीं लगाया शतक

एडीलेड मैदान पर किसी भारतीय बल्लेबाज ने अभी तक वनडे शतक नहीं लगाया है। इस मैदान पर किसी भारतीय बल्लेबाज का हाईएस्ट वनडे स्कोर 92 रन है जोकि गौतम गंभीर ने बनाया था। यही नहीं उनके नाम इस मैदान पर सबसे ज्यादा 126 रन भी दर्ज हैं। इस लिस्ट में दूसरा नाम एमएस धोनी का है जिनके नाम दो मैचों में 81 रन दर्ज हैं। खैर मौजूदा दौरे पर रोहित शर्मा का बल्ला जिस तरह चल रहा है, ऐसे में भारतीय फैंस को उम्मीद है कि वह यहां वनडे शतक का सूखा खत्म कर देंगे।

कोहली का हाईएस्ट स्कोर 18 रन

रन मशीन विराट कोहली का दुनिया के सभी मैदानों पर बल्ला चला है मगर एडीलेड में अभी भी उनका अपने नाम के अनुरूप प्रदर्शन करना बाकी है। क्रिकइन्फो पर दी गई जानकारी के मुताबिक, भारतीय कप्तान विराट कोहली का इस मैदान पर हाईएस्ट वनडे स्कोर 18 रन है।

121 साल पहले यहीं लगाया गया था टेस्ट में पहला छक्का, कल Ind vs Aus के बीच होगा दूसरा मैच

Ind vs Aus Odi : ऑस्ट्रेलिया में जब-जब विराट लगाते हैं वनडे शतक, भारत नहीं जीतता मैच

Cricket News inextlive from Cricket News Desk