कानपुर। भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच एडीलेड में खेला गया दूसरा वनडे विराट कोहली और एमएस धोनी की बैटिंग को लेकर चर्चा में रहा। विराट सेना के लिए यह मैच करो या मरो वाला था क्योंकि वे सीरीज में 0-1 से पीछे चल रहे थे। खैर कंगारुओं ने भारत को जीत के लिए 299 रनों का लक्ष्य दिया। जवाब में टीम इंडिया ने चार विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। भारत की इस जीत के हीरो विराट कोहली और एमएस धोनी रहे। कोहली ने जहां 104 रन की पारी खेलकर जीत की नींव रखी। वहीं अंत में धोनी ने लंबे अरसे बाद शानदार अर्धशतक लगाकर भारत को जीत दिलाई।

कार्तिक ने याद दिलाया, तब बल्ला उठाया
धोनी ने इस मैच में नाबाद 55 रन की पारी खेली, हालांकि जब उन्होंने अर्धशतक लगाया तो उन्हें इस बात का अंदाजा नहीं था कि वह पचासा पार कर चुके हैं। दरअसल धोनी जब 48 रन पर खेल रहे थे तो उन्होंने एक शानदार छक्का जड़ा। इसके बाद वह साथी खिलाड़ी दिनेश कार्तिक से मिलने पहुंच गए। कार्तिक ने पहले सिक्स लगाने पर धोनी की पीठ थपथपाई, फिर उन्हें बल्ला उठाने की याद दिलाई। कार्तिक ने हाथ से इशारा कर माही को बताया कि आप हाॅफसेंचुरी बना चुके हैं और बल्ला उठाइए।


23 मैचों बाद खेली सबसे बड़ी पारी

बता दें धोनी का यह वनडे अर्धशतक काफी मैचों बाद आया है। हालांकि इससे पहले सिडनी वनडे में भी धोनी ने 51 रन बनाए थे मगर एडीलेड में वह नाबाद 55 रन बनाकर लौटे। क्रिकइन्फो पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, पिछले 23 मैचों में माही की यह सबसे बड़ी वनडे पारी है। इससे पहले 2017 में धोनी ने श्रीलंका के खिलाफ 65 रन बनाए थे। उसके बाद से वह एक अर्धशतक को लेकर तरसते रहे। खैर 2019 में उन्होंने शानदार शुरुआत की है और दो मैचों में दो अर्धशतक जड़ चुके हैं।

माही का औसत सबसे ज्यादा
क्रिकइन्फो पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, धोनी ने जब-जब भारत को वनडे में दूसरी पारी में जीत दिलाई तब उनका बल्लेबाजी औसत 99.85 का रहता है। सफलतापूर्वक लक्ष्य हासिल करने पर वह दुनिया के सभी बल्लेबाजों से ज्यादा औसत रखते हैं। इस लिस्ट में दूसरा नाम विराट कोहली का है। चेज मास्टर कोहली सेकेंड पारी में जीतने पर 99.04 की औसत से बल्लेबाजी करते हैं। वहीं तीसरा नाम पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर माइकल बेवन का है जिनका औसत 86.25 का है।

Ind vs Aus : भारत को जीत दिलाने की बारी आई, तब धोनी का बल्लेबाजी औसत सबसे हाई

Ind vs Aus : भारत की जीत पर उठे सवाल, धोनी के अधूरे रन का वीडियो आया सामने

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk