कानपुर। भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला आज दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान पर खेला जाएगा। दोनों टीमें इस सीरीज में 2-2 की बराबरी पर हैं। ऐसे में जो टीम कोटला वनडे जीतेेगी, सीरीज भी उसी के नाम होगी। कोटला मैदान का इतिहास देखें तो यहां भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच कुल 4 वनडे हुए जिसमें तीन में भारत को जीत मिली जबकि एक जीत कंगारुओं के खाते में रही। क्रिकइन्फो पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, ऑस्ट्रेलिया ने कोटला में भारत को वनडे में आखिरी बार 1998 में हराया था। यानी कि पिछले 21 सालों से भारत कंगारुओं के खिलाफ यहां अजेय रहा है।
10 साल बाद होंगे आमने-सामने
दिल्ली के फिरोजशाह कोटला में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच आखिरी भिड़ंत 2009 में हुई थी। तब टीम इंडिया के कप्तान एमएस धोनी थे और भारत ने कंगारुओं को 6 विकेट से मात दी थी। अब 10 साल बाद दोनों टीमें फिर से एक-दूसरे का सामना करेंगी। इस बार भारतीय टीम की कमान विराट कोहली के हाथों में है।
यहां पहली बार खेलेंगे विराट कोहली
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने घर में विराट कोहली पहली बार कोई वनडे मैच खेलेंगे। विराट ने साल 2008 में वनडे डेब्यू किया था मगर पिछले 11 सालों में ऐसा मौका कभी नहीं आया जब विराट को कोटला मैदान पर कंगारुओं से सामना करना पड़े। इस बार वह बतौर खिलाड़ी ही नहीं कप्तान के रूप में ऑस्ट्रेलिया से मैच खेलेंगे
किसी भारतीय ने नहीं लगाया शतक
दिल्ली की फिरोजशाह कोटला पिच पर हाईस्कोरिंग गेम नहीं होते हैं। यही वजह है कि आज तक ऑस्ट्रेलिया के विरुद्घ किसी भारतीय बल्लेबाज ने इस मैदान पर वनडे शतक नहीं लगाया है। यहां सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज मोहम्मद अजहरुद्दीन हैं जिन्होंने कंगारुओं के अगेंस्ट तीन मैच खेले।
आज खेला गया था वनडे क्रिकेट का सबसे रोमांचक मैच, नशे में बल्लेबाजी कर रहा था खिलाड़ी
भारत से जीत छीनने वाले एस्टन टर्नर IPL 2019 में खेलेंगे इस टीम से
Cricket News inextlive from Cricket News Desk