ओबामा वहां मौजूद स्टूडेंट्स व एक्टीविस्ट्स को संबोधित कर रहे थे. उन्होनें आदित्य चोपड़ा की फिल्म का डायलॉग दोहराते हुए कहा, 'सेनोरिटा, बड़े-बड़े देशों में'. इसके बाद तो पूरा हॉल ही तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा. आइए आप भी अपने डीडीएलजे ज्ञान को जरा दोहरा लीजिए इस फिल्म के दस चुनिंदा संवादों के साथ. तो शुरू करें...
1. आखिर एक हिंदुस्तानी ही हिंदुस्तानी के काम आएगा
2. फेल होना और पढ़ाई न करना, ये हमारे परिवार की परंपरा है
3. तुम्हारी आंखें मुझे मेरी दादीमां की याद दिलाती हैं
4. इट्स ओके सेनोरिटा, बड़े बड़े देशों में, छोटी-छोटी बातें होती रहती हैं
5. अगर ये पोस्टकार्ड मेरे घर पहुंचा तो मेरे पॉप्स को लगेगा मैं भगवान को प्यारा हो गया
6. अगर वो मुझे प्यार करती है, तो पलटेगी. पलट...पलट...पलट
7. जो शादी वाले घर में सेवा करते हैं उसे सुंदर दुल्हन मिलती है
8. कोई भी उल्लू का पट्ठा सिर्फ एक अंगूठी पहनाकर तुमको मुझसे नहीं छीन सकता
9. तो क्या हुआ अगर मैंने झूठ सिर्फ तुम्हें पाने के लिए कहा था? तो क्या हुआ अगर तुम्हारे चेहरे के सिवा मुझे कोई और चेहरा दिखाई नहीं देता? तो क्या हुआ अगर तुम्हारे नाम के सिवा मुझे कोई और नाम याद नहीं रहता? तो क्या हुआ अगर ये आवारा तुम्हें दीवानों की तरह प्यार करता है? प्यार सब कुछ तो नहीं होता न.
10. जा सिमरन जा, जी ले अपनी जिंदगीBollywood News inextlive from Bollywood News Desk