2006 में खेला था भारत ने पहला टी-20
टी-20 का इतिहास ज्यादा पुराना नहीं है। इस फटाफट क्रिकेट फॉर्मेट की शुरुआत 2006 से हुई थी। भारत ने अपना पहला अंतरर्राष्ट्रीय टी-20 मैच साउथ अफ्रीका के खिलाफ ही खेला था। यह मैच 1 दिसंबर को जोहानिसबर्ग में आयोजित किया गया था और पहले ही मैच में भारत ने अफ्रीकी टीम को 6 विकेट से करारी शिकस्त दी थी। वह मैच काफी रोमांचक था। द.अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 126 रन बनाए थे। जवाब में भारतीय टीम ने 1 गेंद शेष रहते लक्ष्य को हासिल कर लिया।
तब कोहली अंडर-19 खेला करते थे
भारतीय टीम ने अपना पहला टी-20 मैच 12 साल पहले खेला था। उस वक्त टीम के कप्तान वीरेंद्र सहवाग हुआ करते थे। तब महेंद्र सिंह धोनी नए-नए ही आए थे। वर्तमान कप्तान विराट कोहली को तो कोई जानता तक नहीं था। विराट ने अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत 2008 से की थी। यानी कि भारतीय टीम जब पहली बार टी-20 में भिड़ रही थी, उस वक्त विराट अंडर-19 खेला करते थे। खैर अब समय बदल चुका है। कोहली एक बड़े खिलाड़ी बन चुके हैं और टीम की कमान संभाल रहे हैं।
किसमें है कितना दम
दोनों देशों के बीच अब तक 10 टी-20 मैच खेले गए हैं जिसमें 6 में भारत को जीत मिली जबकि 4 मैच अफ्रीका के नाम रहे। यानी कि भारत का जीत प्रतिशत 50 से ज्यादा है। ओवरऑल रिकॉर्ड तो भारत के पक्ष में है मगर पिछले 4 सालों के आंकड़ों पर नजर डालें तो विराट कोहली के लिए चिंता की बात जरूर होगी। द.अफ्रीका के खिलाफ भारत आखिरी बार 2014 में जीता था। यह मैच ढाका में खेला गया था। उसके बाद दोनों टीमें 3 बार आमने-सामने आईं परंतु भारत को जीत नसीब न हुई। इसमें दो मैच अफ्रीकी टीम के नाम रहे वहीं एक मैच रद हो गया था।
जोहानिसबर्ग में रहा है बराबरी का मुकाबला
अफ्रीकी धरती पर मेजबान टीम के खिलाफ भारत ने अब तक 4 मैच खेले हैं जिसमें 3 में जीत मिली जबकि 1 में हार का मुंह देखना पड़ा। फिलहाल पहला टी-20 जोहानिसबर्ग में खेला जाएगा जहां मुकाबला बराबरी का रहा है। इस मैदान पर दो बार टी-20 भिड़ंत हुई जिसमें दोनों टीमों ने एक-एक मैच अपने नाम किए।
Cricket News inextlive from Cricket News Desk