कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। साल 2022 में भारत का यह दूसरा विदेशी दौरा होगा। भारतीय टीम जुलाई में इंग्लिश दौरे पर जाएगी। टीम इंडिया को इंग्लैंड में इंग्लैंड के खिलाफ तीन वनडे और तीन टी-20 मैच खेलने हैं। दोनों टीमें काफी मजबूत हैं, ऐसे में उनके बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी। भारत बनाम इंग्लैंड के बीच मैच हमेशा से जबरदस्त रहा है। खासतौर से विदेशी पिच पर इंग्लिश गेंदबाज भारतीय बल्लेबाजों की परीक्षा जरूर लेंगे।

पहले खेली जाएगी टी-20 सीरीज
इंग्लिश दौरे पर टीम इंडिया को मेजबान के खिलाफ पहले तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी होगी। इसकी शुरुआत 7 जुलाई से होगी। पहला मैच साउथैम्प्टन में खेला जाएगा। जबकि दूसरा मैच 9 जुलाई को बर्मिंघम में होगी। वहीं सीरीज का तीसरा और अंतिम टी-20 10 जुलाई को नाॅटिंघम में आयोजित होगा।

यहां खेले जाएंगे तीन वनडे मैच
टी-20 सीरीज खत्म होने के दो दिन बाद वनडे सीरीज की शुरुआत हो जाएगी। पहला मैच लंदन के केनिंग्टन ओवल में 12 जुलाई को होगा। जबकि दूसरा मैच 14 जुलाई को लाॅर्ड्स में आयोजित होगा। वहीं तीसरा और आखिरी वनडे मैनचेस्टर में 17 जुलाई को खेला जाएगा।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk