कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। जनवरी 2022 में टीम इंडिया साउथ अफ्रीका में होगी। हालांकि इस दौरे की शुरुआत दिसंबर में हो जाएगी जो जनवरी तक चलेगा। यहां भारत को प्रोटीज के खिलाफ तीन टेस्ट, तीन वनडे खेलने हैं। पहले शेड्यूल में चार टी-20 मैच भी शामिल थे मगर अोमीक्राॅन कोरोना वैरिएंट को देखते हुए यह दौरान छोटा कर दिया गया है। टीम इंडिया अब यहां टेस्ट और वनडे ही खेलेगी।
तीन मैचों की टेस्ट सीरीज
सबसे पहले टेस्ट सीरीज खेली जाएगी जिसकी शुरुआत 26 दिसंबर को हो जाएगी। पहला टेस्ट 26-30 दिसंबर को सेंचुरियन में खेला जाएगा। उसके बाद टीम इंडिया जोहानसबर्ग जाएगी जहां दूसरा टेस्ट 3-7 जनवरी के बीच आयोजित होगा। वहीं तीसरा टेस्ट भी जनवरी में खेला जाएगा जिसकी शुरुआत 11 जनवरी को होगी और यह 15 जनवरी तक चलेगा। तीसरा और आखिरी टेस्ट केपटाउन में शेड्यूल है।
तीन वनडे मैचों की सीरीज
टेस्ट के बाद जनवरी में भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। पहला वनडे 19 जनवरी को पर्ल में खेला जाना है। वहीं दूसरा एकदिवसीय मुकाबला 21 जनवरी को पर्ल में होगा। इसके बाद तीसरे और आखिरी वनडे के लिए दोनों टीमें 23 जनवरी को केपटाउन में ही भिड़ेंगी।
Cricket News inextlive from Cricket News Desk