कैसै बना इंडिया नम्बर 1

इस रिपोर्ट के एकार्डिंग इंडियन गवर्नमेंट ने जुलाई 2013 से दिसम्बर 2013 के पिरियड में 3598 बार फेसबुक से सेंसरशिप रिक्वेस्ट की है्. रिपोर्ट के मुताबिक इंडियन गवर्नमेंट ने टोटल 3598 बार साइट को इंडियन फेसबुक यूजर्स के कंटेंट को देख्ाने और रिमूव करने के लिए कॉंन्टेक्ट किया. इंडियन गवर्नमेंट ने 4711 फेसबुक यूजर्स के अकांउट्स को चेक करने के लिए भी रिक्वेस्ट कर चुकी है. रिपोर्ट के मुताबिक साइट ने 53.56% मामलों यानी 1930 मामलों में इंडियन गवर्नमेंट को डाटा अवेलेबल कराया है. अमेरिका है नम्बर 2

इस रिपोर्ट में अमेरिका दूसरे नम्बर पर आया है. इस देश ने  जुलाई 2013 से दिसम्बर 2013 के पिरियड में 12598 रिक्वेस्ट्स की हैं. इन रिक्वेस्ट्स में 18715 फेसबुक यूजर्स के अकांउट भी शामिल हैं. साइट ने अमरीकी गवर्नमेंट को 81% मामलो में इंन्फार्मेशन अवेलेबल कराई है.

यूके है नम्बर 3

इस रिपोर्ट में यूके 1906 रिक्वेस्ट्स के साथ तीसरे नम्बर पर आया है. इस देश ने जुलाई 2013 से दिसम्बर 2013 के पिरियड में 2277 फेसबुक यूजर्स के बारे में जानकारी मांगी है. फेसबुक ने इन रिक्वेस्ट्स में से सिर्फ 71.30% मामलों में सूचना अवेलेबल कराई है. रशिया है लास्ट में

इस रिपोर्ट में रशिया लास्ट नम्बर पर आया है. इस देश ने सिर्फ 1 रिक्वेस्ट की है और साइट ने इस एक रिक्वेस्ट को भी इंटरटेन नही किया है.

Technology News inextlive from Technology News Desk