15,155 बार जताई आपत्ति
फेसबुक की तरफ से जारी एक रिपोर्ट की मानें, तो भारत फेसबुक पर कंटेंट को सेंसर करने में टॉप पर है। अन्य देशों के मुकाबले भारत सरकार ने सबसे ज्यादा संख्या में कंटेंट पर आपत्ति जताई। फेसबुक हर साल एक रिपोर्ट पेश करता है। प्राप्त डेटा के मुताबिक, फेसबुक कंटेंट सेंसरशिप को लेकर लिस्ट में कुल 92 देश शामिल हैं। जिसमें कि भारत सबसे ऊपर है। भारत ने साल के शुरुआती 6 महीने में कंटेंट रिमूव के लिए 15,155 बार डिमांड की है।
तीसरी बार नंबर वन पर काबिज
रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि, कंपनी अपनी तरफ से ही कंटेंट को फिल्टर कर देती है। भारत की Ministry of Communications and Information Technology से भी कंटेंट को लेकर चर्चा होती रहती है। ऐसे में जो कंटेंट किसी धर्म या जाति से रिलेटेड होता है, उसे तुरंत रिमूव कर दिया जाता है। इसके अलावा हेट स्पीचेज को भी इस कैटेगरी में रखा जाता है। वैसे भारत इस साल तीसरी बार लगातार कंटेंट सेंसर को लेकर नंबर वन बना है। वहीं इस साल भारत के बाद दूसरे नंबर पर टर्की का नाम है, जिसने 4,496 बार आपत्ति दर्ज कराई।
inextlive from Business News Desk
Business News inextlive from Business News Desk