चोरी हुए तथ्यों पर जानकारी संभव नहीं
डावोस में स्विस अधिकारियों से मीटिंग के बाद अरुण जेटली ने बताया, ''स्विटज़रलैंड की सरकार चुराए गए तथ्यों के आधार पर जानकारी साझा करने से इनकार कर रही है.' हालांकि स्विस सरकार स्वतंत्र रूप से पेश किए गए सुबूतों पर जानकारी देने के लिए राजी हो गई है. ऐसे में भारत सरकार ने काले धन से जुड़ी जानकारियां जुटाने के लिए इंडिपेंडेंट सुबूत देने का फैसला किया है. उल्लेखनीय है कि जब स्विस फाइनेंस मिनिस्टर एवेलिने विदमर से इस मुलाकात के परिणामों के बारे में बात की गई तो विदमर ने कहा कि यह मीटिंग काफी अच्छी रही है और दोनों नेताओं ने काले धन के संबंध में जरूरी स्टेप्स उठाए हैं.
टैक्स मामले में मिलेगी जानकारी
स्विस फाइनेंस मिनिस्टर से मुलाकात के बाद भारतीय वित्तमंत्री ने कहा कि स्विस सरकार ने भारत को टैक्स रिलेटेड मामलों की जानकारी के आदान-प्रदान की हामी भरी है. इसके अलावा स्विस बैंको में जमा ब्लैक मनी के बारे में भी जानकारी मिलना संभव हो पाएगा.Hindi News from Business News Desk
Business News inextlive from Business News Desk