नई दिल्ली (आईएएनएस)। भारत की टीम अगले महीने की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से पहले एक हफ्ते क्वारंटीन में रहेगी। इस दौरान वे इंग्लैंड टीम के खिलाफ मैच की योजना बनाएंगे। इस बात की जानकारी टीम स्टाफ के एक सदस्य ने दी। स्टाॅफ का कहना है, "हमने असाधारण काम किया है। ऑस्ट्रेलिया में हम 2-1 से टेस्ट सीरीज जीते। हमने अपनी सफलता के हर हिस्से का आनंद लिया है, हर पल का आनंद लिया है। लेकिन हमें इस बात को भूल जाने की जरूरत है, इसे पीछे छोड़, इंग्लैंड दौरे के बारे में चर्चा करने की जरूरत है।'
5 फरवरी से शुरु होगी जंग
भारत के गेंदबाजी कोच भरत अरुण ने कहा, हमारे पास इसके लिए अपनी योजना होगी। हमारे पास समय है। हमें श्रृंखला से पहले एक सप्ताह के लिए क्वारंटीन करना होगा और तभी सारी योजना बनानी होगी। बता दें भारत बनाम इंग्लैंड के बीच 5 फरवरी से टेस्ट सीरीज खेलेगा। पहला टेस्ट 5-9 फरवरी तक चेन्नई में होगा। वहीं दूसरा टेस्ट भी यहीं 13-17 फरवरी के बीच खेला जाएगा। जबकि आखिरी दो टेस्ट (24-28 मार्च और 4-8 मार्च) को अहमदाबाद में खेले जाएंगे। इसके बाद अहमदाबाद में पांच मैचों की टी 20 आई श्रृंखला और पुणे में तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला होगी।
इंग्लैंड के खिलाफ क्या होगा प्लान
अरुण ने कहा, "हम इस बात से अवगत हैं कि इंग्लैंड काफी मजबूत टीम है। हमें उन्हें हराने की पूरी कोशिश करनी होगी। हमारे लिए, हर मैच एक बहुत बड़ी चुनौती है। वास्तव में यह नहीं कह सकते कि इंग्लैंड की बल्लेबाजी ऑस्ट्रेलिया की तुलना में बेहतर है।' बता दें फरवरी की शुरुआत में इंग्लिश टीम भारत आ जाएगी। यह दौरा काफी लंबा रहेगा।
Cricket News inextlive from Cricket News Desk